ETV News 24
खगड़ियाबिहार

सचिव को हटाने एवं नए वार्ड सचिव को बहाल करने की तुगलकी फरमान के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री का किया पुतला दहन

वार्ड सचिव को पूर्ववत बहाल रखे सरकार, तुगलकी फरमान वापस ले सरकार, अन्यथा होगा आर पार की लड़ाई – किरण देव यादव

1,14691 वार्ड सचिव का भविष्य अंधकारमय

4 वर्षों के लंबित मानदेय भुगतान नहीं होने से वार्ड सचिव भुखमरी के कगार पर

बिहार राज्य वार्ड सचिव संघ अलौली के बैनर तले 3 सूत्री मांगों के सवालों को लेकर तथा वार्ड सचिवों को हटाने के खिलाफ एवं 4 वर्षों से लंबित मानदेय भुगतान करने तथा स्थायीकरण कर सरकारी सेवक घोषित करने, नव नगर पंचायत घोषित पंचायत के वार्ड सचिव को समायोजित करने के सवाल को लेकर सरपंच संघ कार्यालय परिसर से जुलूस निकालकर विभिन्न मार्ग होते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सभा किया गया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन , ऐफ्टू के जिला अध्यक्ष सह वार्ड सचिव संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किरण देव यादव ने कहा कि वार्ड सचिव विगत 4 वर्षों से वार्ड के विकास कार्य को धरातल पर उतारने में महती भूमिका निभाने का काम किया, बावजूद इसके विगत 4 वर्षों का मानदेय लंबित है। वहीं बिहार सरकार ने तानाशाही रवैया के तहत वार्ड सचिव को हटाने का फरमान जारी कर दिया, जिससे 114 691 वार्ड सचिव के बीच आक्रोश व्याप्त है।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने वार्ड सचिव का पटना में चल रहे आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि जब तक वार्ड सचिव को स्थाईकरण करने, सरकारी सेवक घोषित करने, विगत 4 साल का लंबित वेतन भुगतान करने, घोषित नगर पंचायत के वार्ड सचिव को समायोजन करने तथा वार्ड सचिवों को हटाने एवं नई बहाली करने जैसी सरकारी तुगलकी फरमान पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

श्री यादव ने कहा कि जब त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मुखिया सरपंच जिला परिषद चेयरमैन नगर पालिका चेयरमैन का सचिव सरकारी होता है तो वार्ड का सचिव सरकारी क्यों नहीं हो सकता,,, ? सरकार को जवाब देना होगा।

वार्ड सचिव के जिला प्रवक्ता राजेश पासवान, महेश कुमार, सुरेश कुमार केवट, नागेश्वर प्रसाद, पंकज कुमार, गीतांजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि वार्ड सचिवों को विगत चार वर्षों से बंधुआ मजदूर के तरह काम लिया गया, लेकिन आज तक एक भी रुपए मानदेय भुगतान नहीं किया गया है , जिससे वार्ड सचिव भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है।

प्रदर्शन में वार्ड सचिव वरुण कुमार राजीव कुमार नरेश केसरी विनोद राम पिंकी कुमारी गीतांजलि कुमारी पार्वती कुमारी रोहित कुमार जनक मुखिया रामनिवास राजा राम सदा शंभू मुखिया सुजीत राजेश धर्मेंद्र मोहम्मद बरकत अली विजय यादव धर्मराज यदुवंशी प्रमोद कुमार आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी मुर्दाबाद हाय हाय के नारे को बुलंद किया।

Related posts

किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा-माले और माकपा ने नुक्कड़ सभा कर प्रधानमंत्री का पुतला फूका

ETV News 24

भाजपा ने वीर जवानों को किया नमन 

ETV News 24

आपसी विवाद को खुद पर हुए हमले कि घटना में तब्दील कर अपने लोगो को बचाना चाहते है विधायक:सौरव सुमन

ETV News 24

Leave a Comment