ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बंजारा परिवार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ पंचायत वार्ड नंबर 4 में एक तरफ सरकार एक के बाद एक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी हुई है
वहीं दूसरी तरफ रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के मंगल गढ़ पंचायत वार्ड नंबर 4 में बंजारा जाति के एक बहुत बड़ी आबादी मूलभूत सुविधा के अभाव में त्रस्त होकर काफी नारकीय जीवन गुजार रहे हैं। इन लोगों को वोट डालने के अलावा किसी भी तरह की सरकारी अधिकार आज तक प्राप्त नहीं हुआ है ।बंजारा परिवार मूलभूत सुविधा से वंचित है ।बंजारा सुंदरिया नगर मंगल गढ़ में 20 वर्षों से सरकारी जमीन में बसा हुआ है ।जिस पर उन दबंग जमींदारों की प्रताड़ना झेलना पढ़ रहा है इन लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है ।इनके पास रहने के लिए घर नहीं है ।पीने के लिए पानी नहीं है ।खाने के लिए राशन नहीं है ।शौच जाने के लिए शौचालय भी नहीं है। और अभी तक इन परिवारों को उजाला योजना अंतर्गत गैस का कनेक्शन भी नहीं मिल पाया है ।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के वजह से सभी लोग धूप बारिश और ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं ।पानी पीने के लिए चापाकल भी बहुत दूर में है ।जहां से पानी लाना पड़ता है शौचालय नहीं रहने के कारण इन लोगों को दूसरे के खेतों में मजबूरन शौच के लिए जाना पड़ता है ।जहां खेत मालिक इन लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं ।वही इस परिवार के छोटे बच्चे को स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पोषक तत्व मुहैया नहीं कराया जाता है। एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्र में सत प्रतिशत बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है ।वही इस सुंदरिया नगर में भारे का जनरेटर कनेक्शन लेकर बिजली जला रहे हैं। बीते 15 वर्षों में किसी भी पंचायत के प्रतिनिधि इन लोगों की सुधि नहीं ली इस वजह से मनरेगा के अंतर्गत स्थल विकास योजना का लाभ इन लोगों को नहीं दिया गया। मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 के जोगेंद्र कंजर मूसा कंजर पूजा देवी रवीना कंजर माला कंजर सुनीता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने और सरकार से ध्यान देने की बात कही है अब देखना है प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारी इस और क्या कार्रवाई करते हैं देखने से ही स्पष्ट हो जाएगा!

Related posts

ज्वेलर्स  की दुकान मे  चोरों ने ताला काट किया लाखों की चोरी

ETV News 24

कृषिरत महिलाओं पर अखिल भारतीय समनिवत अनुसंधान परियोजना समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कनुऑ गांव के पासवान टोला में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया

ETV News 24

बिक्रमगंज में पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित , एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी बधाई

ETV News 24

Leave a Comment