ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत लदनियां प्रखंड के पिपराही पंचायत के पिपराही का वार्ड 12 का मोहल्ला है जहाँ रोड पे 3 फ़ीट पानी जमा हुवा है 2 महीना से इस मोहल्ले वाले को घर से निकलना दुसबर हो गया है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत लदनियां प्रखंड के पिपराही पंचायत के पिपराही का वार्ड 12 का मोहल्ला है जहाँ रोड पे 3 फ़ीट पानी जमा हुवा है 2 महीना से इस मोहल्ले वाले को घर से निकलना दुसबर हो गया है मुखिया जी 2 महीना से सिर्फ अस्वासन ही दे रहे है कि अब पानी निकलवा दिया जायेगा मगर अभी तक नहीं पानी निकाल गया है अब तो ऐसा हो गया है कि इस पानी से इतना बदबू आता है कि लोगो नाक बंद करके निकलने पर माजबीर है और इस जमा पानी में मच्छर इतना फ़ैल गया है कि पूरे मोहल्ले को डेंगू और मलेरिया के चपेट में ले लिया है एक तो कैरोना का कहर और मुखिया जी के दुवारा इस मोहल्ले वाले को गिफ्ट में दिया गया डेंगू और मलेरिया का कहर अब तो इस मोहल्ले वाले का सहारा सिर्फ ईश्वर ही है कियोकि मुखिया जी को सोने से फुर्सत ही नहीं है । पंचायत के समाजसेवी मो नूरेन ने प्रशासन से समुचित व्यवस्था की मांग की है।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधारोपण सौन्दर्यीकरण

ETV News 24

हथियारबंद बदमाशों के द्वारा दरवाजे पर बैठे पूर्व सरपंच राजकुमार सिंह और उसके बड़े भाई पर फायरिंग मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस की एसआइटी गठित

ETV News 24

शहर की नालियों की सफाई में बाधा बन रहा पॉलीथीन

ETV News 24

Leave a Comment