ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हथियारबंद बदमाशों के द्वारा दरवाजे पर बैठे पूर्व सरपंच राजकुमार सिंह और उसके बड़े भाई पर फायरिंग मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस की एसआइटी गठित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों के द्वारा दरवाजे पर बैठे पूर्व सरपंच राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह और उसके बड़े भाई सुखेलल सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस की एसआइटी गठित की गई है। मंगलवार को जिला पुलिस की डीआइयू टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पीड़ित के स्वजन और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया। अपराधियों के भागने की दिशा में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान जुटाने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तकनीक का भी उपयोग कर रही है। जानकारी के अनुसार लदौरा वार्ड सात निवासी दीपनरायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह गांव में खेती किसानी और लकड़ी के खरीद बिक्री का काम भी करते हैं। सोमवार शाम घटना के वक्त अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़कर राजकुमार उर्फ राजू पर ताबरतोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया। फायरिंग व शोर शराबे की आवाज सुनकर राजकुमार के बड़े भाई 55 वर्षीय सुखलेल सिंह दरवाजे पर पहुंचे। बदमाशों ने उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर हथियार लहराते हुए कल्याणपुर की ओर तेजी से भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर बदमाशों ने चार से छह राउंड फायरिंग किया था। सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। हलांकि, इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है अभी तक घटना के स्पष्ट कारणों की पुष्टी नहीं हुई है। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्वजनों के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वैसे स्थानीय पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी। मंगलवार को जिला पुलिस की डीआइयू टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जख्मी के स्वजन और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के बारे में जानकारी ली। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित है। इसके अलावे डीआइयू और तकनीकि सेल को भी इस काम पर लगाया गया है। 2018 में भी भगवती स्थान के समीप दो बार गोली चलाई गई थी।

Related posts

विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम की घोषणा

ETV News 24

देश का सबसे बड़ा प्रतीक राष्ट्रीय अशोक स्तंभ कबाड़ में पड़ा

ETV News 24

सहरसा जिले से राहत भरी खबर आ रही है। जहाँ आज एक साथ 11 कोरोना पॉज़िटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे

ETV News 24

Leave a Comment