ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने की आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण घटिया सामग्री से निर्माण की बात आइ सामने, जाचं का दिए आदेश

पन्द्रह दिन के अंदर चालू होगा पूरे उजियारपुर लोकसभा का वाटर एटीएम :- श्री नित्यानंद राय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के देसुआ पंचायत में बन रहे आक्सीजन प्लांट की निरीक्षण केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद श्री नित्यानंद राय ने की ग्रामीणों के द्वारा घटिया सामग्री से भवन निर्माण कार्य कराने की बात कही गयी मौके पर ही लोग दिवार का बालू सिमेन्ट लेकर दिखाई जिसमें झर रहा था ऐसे जैसे सिर्फ बालू से ही जोरा गया हो श्री राय ने तुरंत सैम्पल लिया और जांच कराने को कहा उन्होंने अपने या और को इस लाइन का ज्ञानी ना होने की बात कही इसलिए इसके जो एक्सपट हैं वहां से जांच करायी जाएगी आगे ग्रामीणों ने वाटर एटीएम लगा लेकिन चालू ना होने की बात श्री राय से कहीं तो उन्होंने वाटर एटीएम का भी निरिक्षण किया और कहा पन्द्रह दिन में पूरे क्षेत्र का वाटर एटीएम चालू किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पांच सदस्यीय टीम बना कर घुमकर सूची तैयार कर बताने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी वाटर एटीएम को चालू करने में लापरवाही किये होगा तो प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी, वहीं ग्रामीण ने आक्सीजन प्लांट के पास एक अस्पताल बनाने की भी मांग किया, वहीं मौजूद एक भाजपा के युवा नेता ने करोड़ का करोड़ खाली देसुआ में ही काम होने की बात कहकर नाराजगी जताई, माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय को चाहिए कि हर पंचायत को एक नजर से देखें हर पंचायत में विकास का काम हो वहीं सासंद महोदय ने जाते जाते कमल का फूल खिलाते रहिअ की बात लोगों से कहीं, वहीं पूरी सुरक्षा व्यवस्था में अंचलाधिकारी उजियारपुर संजय कुमार महतो, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ डटे दिखे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, पंचायत के मुखिया मनोज कुमार दास , अणु कुमार सिंह उर्फ मोहन, गावपुर मुखिया अजय कुमार, संभू कुमार सिंह, मनी भूषण सिंह, संजय कुमार सिंह, राम बालक सिंह, विनोद कुमार सिंह के साथ दर्जन भर कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ।

Related posts

परिवारिक विवाद में पूर्व मुखिया ने खुद को मारी गोली

ETV News 24

चैती छठ पर्व को ले  सोन घाट सज धज कर तैयार,नगर थाना अध्यक्ष ने किया निरीक्षण 

ETV News 24

संविदा कर्मी राजीव कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न शोध संस्थान का भ्रमण किया

ETV News 24

Leave a Comment