ETV News 24
खगड़ियाबिहार

काला झंडे के साथ प्रतिवाद मार्च निकालकर पीएम मोदी का किया पुतला दहन

न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में जल्द लाए सरकार

खगड़िया संवाददाता किरण देव यादव

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर तथा मोदी सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं करने, महंगाई भ्रष्टाचार के विरोध में किसान संघर्ष समन्वय समिति , एन ए पी एम , देश बचाओ अभियान , फरकिया मिशन , खेत मजदूर किसान सभा , शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा , ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन , ऐफ्टू के संयुक्त तत्वाधान में काले झंडे के साथ प्रतिवाद मार्च निकालकर डॉ अंबेडकर भवन के समक्ष पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के बिहार संयोजक सह ऐफ्टू के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव , खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार , छात्र नेता आनंद आकाश , समाजसेवी गौतम गुप्ता ने किया ।
पुतला को मुखाग्नि खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने दिया । आंदोलन में गौतम गुप्ता , टुनटुन शर्मा, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , मानवाधिकार संगठन के संजय सिंह, देश बचाओ अभियान के उमेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार , पंकज यादव, प्रकाश राम आदि ने काले कानून के खिलाफ जमकर नारे लगाये ।
एन ए पी एम के राज्य संयोजक किरण देव यादव ने सभा की अध्यक्षता करते हुए संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में किसान आंदोलन का 6 महीना पूरा हो चुका है । यह अपने आप में गौरवशाली, ऐतिहासिक और बहादुराना साहसिक संघर्ष है , जिसमें 476 किसान शहीद हो चुके हैं । लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोए मोदी की सरकार हठधर्मिता एवं हिटलर शाही , तानाशाही रवैया अपना रही है तथा उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । पूरे देश के आम आवाम किसानों के आंदोलन में समर्थन सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन यह मोदी की सरकार पूंजीपतियों के हित में किसानों का जमीन व अनाज को हड़पना चाहती है, जिसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा । जब तक मांगे पूरी नहीं होगी , तब तक आंदोलन जारी रहेगा । उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने का मांग किया तथा गेहूं 1975 ₹ क्विंटल तथा मक्का 1850 ₹ प्रति क्विंटल खरीदारी करने की मांग किया । यदि इससे कम दर पर अनाज की खरीदारी कोई करता है , तो उस पर कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया

Related posts

आकाशीय बिजली कि आवाज से हुआ हार्ट फेल*अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे चहेते लोग

ETV News 24

बाल शोषण के खिलाफ बच्चों, महिलाओं तथा अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

ETV News 24

दुर्गापूजा को लेकर विद्युत विभाग ने नियंत्रण कक्ष का किया गठन

ETV News 24

Leave a Comment