ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

भगवा एकता परिवार आपदा मित्र बन हजारों असहाय लोगों की कर रहें है मदद

बिक्रमगंज शहर संवाददाता राजू रंजन दुबे

रोहतास के बिक्रमगंज में लोगों का मानना है कि यदि लोगों के दिल में मदद करने की सोच हो तो इस धरती पर कोई भी गरीब असहाय लोग भूखे नही सो सकेंगे । कुछ इसी तरह समाज के लोगों को संदेश देने का कार्य कर रहा है बिक्रमगंज का भगवा एकता मंच आपदा मित्र परिवार । वही जहां देखा जाए तो इस कोरोना संक्रमण काल की विकट परिस्थिति में लोग एक दूसरे से दूरी बनाने पर पड़े है । इसके बावजूद इस आपदा परिस्थिति में भी भगवा परिवार गरीब असहाय भूखे लोगों को ढूंढ कर खाना खिलाने का लगातार काम कर रहें है । इसके लिए विगत एक सप्ताह से सभी सदस्य प्रतिदिन बिक्रमगंज अनुमंडलीय व निजी अस्पताल सहित अन्य भूखे गरीब और असहाय लोगों को सुबह व रात्रि में भोजन करा रहें है । जिसके लिए वह आपदा मिशन अन्नदान अभियान तहत हजारों भोजन फूड पैकेट्स को तैयार कर लोगों के बीच पहुंच रहे है। इस संबंध में आपदा भगवा मित्र परिवार के युवा सदस्य सोनू पांडे ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण काल में जब तक सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा रहेगी । तब तक भूखे गरीब असहाय लोगों को मुफ्त भोजन कराने का अभियान भगवा परिवार सदस्य द्वारा जारी रहेगा । इस अभियान में चौहान कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह , पिंकू सिंह, प्रेम कुमार ,सूरज कुमार,प्रिंस तिवारी शामिल है

Related posts

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दस वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली निवास सिंह गिरफ्तार

ETV News 24

हेलिकॉप्टर क्रेश में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया

ETV News 24

घर के आंगन में बन रही सार्वजनिक शौचालय, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना

ETV News 24

Leave a Comment