ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दस वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली निवास सिंह गिरफ्तार

रोहतास से रमेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

सासाराम। जिले के पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों में एसएसबी व जिला पुलिस के द्वारा लगातार कंबाइंड ऑपरेशन के चलाई जा रही है उसी दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सासाराम प्रखंड के आस पास नक्सली छुपे हुए । उनके द्वारा इसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सहायक समादेष्टा,एस०एस०बी० कैम्प नौहट्टा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम एवं थानाध्यक्ष, नौहट्टा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को सासाराम नगर थानान्तर्गत सासाराम प्रखण्ड के पास भेजा गया,जहाँ से निवास सिंह उर्फ संजीव पिता बुधन सिंह उर्फ बुधन साकिन कुसुडीह, थाना-सासाराम दरिगाँव, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आये नक्सली के भय से क्षेत्र में दहशत व्याप्त था।

वर्ष 2011 में नक्सली निवास सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा नौहट्टा थानान्तर्गत ग्राम नीमहत के बुधन राम राजवंशी पिता स्व० विसुन राम राजवंशी से लेवी की माँग की गई थी।इस संबंध में नौहट्टा थाना कांड सं0-20 / 2011, दिनांक 17.04.2011,भा0द0वि0 विभिन्न धाराओं में एवं 17 सी.एल.ए.एक्ट दर्ज है।इस काण्ड में नक्सली निवास सिंह के विरुद्ध वारंट निर्गत था, जिसमें वे फरार चल रहा था। रोहतास जिला में गंभीर काण्डों /उग्रवादी कांडों के फिरार/वाँछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नक्सलियों के द्वारा दिनांक 05.06.2021 से 11.06.2021 तक “जन पितुरी सप्ताह मनाया जा रहा है।उक्त परिपेक्ष्य में विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली का अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।रोहतास पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता में एसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा दिनांक 5 -06-2021 से 11-6-2021 तक जन पितूरी सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के मद्देनजर एसएसबी व जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

Related posts

अल्ट्रासाउंड संचालकों की बैठक संघ का चुनाव

ETV News 24

मसौढ़ी में 66 दिनों से जरुरतमंदों व प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे युवाओं को काम पर लौट रहे मजदूरों ने अपने घर पर दावत देने की पेशकश की

ETV News 24

दो गंभीर जख्मी डीएमसीएच रेफर, सड़क दुर्घटना में दोनों हुए जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment