ETV News 24
देशपटनाबिहार

मसौढ़ी में 66 दिनों से जरुरतमंदों व प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे युवाओं को काम पर लौट रहे मजदूरों ने अपने घर पर दावत देने की पेशकश की

मसौढ़ी

66 दिनों से लगातार जरूरतमंदों व प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटे कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के युवाओं की इन दिनों इलाके में खूब चर्चा हो रही है ! धीरे धीरे काम पर लौट रहे मजदूर कमिटी के लोगों को अपने घर पर एक दिन दावत देने की पेशकश करा रहे हैं ! लोग इस कार्य के लिए कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार को अभिनेता सोनू सूद के नाम से पुकार रहे हैं ! गौरतलब है कि आम के सहयोग से लोगों मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढ़ी इलाके में बीते 66 दिनों से लगातार करीब 2300 जरुरतमंदों के घरों में डोर टू डोर हर रोज पका खाना पहुंचाया जा रहा है ! साथ ही मसौढ़ी इलाके से गुजरने वाले प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को भी खाना खिलाकर व उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी तकलीफें कम करने का प्रयास किया जा रहा है ! इस बाबत मृत्युंजय पेरियार बताते हैं कि काम पर लौट रहे मजदूर उन्हें अब अपने घर एक दिन स्वयं का बनाया खाना खिलाने की पेशकश कर रहे हैं ! इस कार्य में लगे उनके सहयोगी राहुल कुमार , कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विकास कुमार , राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह, राष्ट्रीय सदस्य बंटी कुमार,बम बम यादव, दीनबंधु कुमार,रीना देवी,रविन्द्र कुमार, मुन्ना यादव, जय जय सिंह इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा।

Related posts

16 से सियालदह अजमेर कैंसिल, नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस

ETV News 24

जिला पार्षद ने गणेश मेला का उद्घाटन किया

ETV News 24

इनौस जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय

ETV News 24

Leave a Comment