ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

आठ सालों से लंबित अनुदान समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने बुधवार को विधायक शाहीन के आवास का घेराव किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ संघ ने मुख्यमंत्री के नाम से आठ सूत्री मांगों का प्रतिवेदन समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को सौंपा। संघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सरकारी आदेशानुसार बिहार के सभी विश्वविद्यालय के द्वारा सभी महाविद्यालय में शिक्षकों का चयन समिति से अस्थाई शिक्षक के रूप में चयन किया गया है। लेकिन जिनकी अधिसूचना लंबित है, उसको जी०बी० अनुदान की राशि मुहैया कराने तथा लंबित अधिसूचना को जारी किया जाय।ज्ञापन में प्रदेश के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को घाटा अनुदान के बदले वेतनमान एवं विगत 8 वर्षों का लंबित अनुदान की राशि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की गयी।विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों की मांगे जायज हैं। आठ वर्षों से लंबित अनुदान का भुगतान न कर सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है। सरकार शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करे अन्यथा पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सरकार वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान के साथ-साथ वेतन मानदेय और कॉलेजों का अधिग्रहण करें।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर -शोर से उठाया जाएगा।मौके पर संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डाo शील कुमार राय, महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रोo हरि प्रसाद राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद नेता परवेज आलम , डॉ० रामजी राय, अखिलेश कौशिक , प्रोo बसंत कुमार , प्रोo तपेश्वर प्रसाद , प्रोo श्याम कुमार ठाकुर , प्रोo प्रमोद साह, लक्ष्मण महतो , राजेन्द्र राय, दिनेश प्रसाद , अवधेश कुमार, फेकन महतो , गोविंद ठाकुर, राजेन्द्र राय, रामप्रवेश ठाकुर , गजेन्द्र नारायण राय , मोo इम्तियाज , मोo वशीर अहमद आदि मौजूद थे।

Related posts

छात्र – छात्राओं ने किया आम सभा

ETV News 24

सर्वोदय उच्च विद्यालय मे सोशल साइंस के टीचर रोहित कुमार के द्वारा मंगलवार को योगदान किया गया

ETV News 24

संबंद्ध कॉलेजों को अनुदान की राशि निर्गत करने की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन

ETV News 24

Leave a Comment