ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

एसडीएम – डीएसपी के संयुक्त कार्रवाई में 30 हजार सीएफटी बालू जब्त, 8 पर किया गया प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बालू माफियाओं के विरुद्ध बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार के संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से टीले के रूप में डंप किए गए 30 हजार सीएफ़टी (करीब 300 टेलर) बालू जब्त किया गया है। जिसके आलोक में 8 बालू माफियाओ पर प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत को गुप्त सूचना मिली की सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में राघोडीहरा बाल पर 2 स्थानों पर अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा बालू डम्प करके रखा गया है। सूचना मिलते ही करीब 2 बजे दिन में एसडीएम विजयंत तथा डीएसपी राजकुमार ने संयुक्त रूप से सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह व दावथ अंचलाधिकारी अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार एवम अतवेंद्र कुमार के सहयोग से छापेमारी कर डम्प किए गए 30 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया। प्रसाशनिक कारवाई से बालू डम्प करने वाले माफियाओ में हड़कम्प मच गया। अवैध रूप से बालू डम्प करने के आरोप में सूर्यपुरा थाना में 5 तथा दावथ थाना में 3 माफियाओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

प्राथमिकी दर्ज–
———————————–
अबैध रूप से बालू को डम्प (भंडारण) करने के आरोप में बड़क सिंह पिता ललन सिंह, जमुना सिंह पिता राम प्रसाद सिंह, लल्लू कुमार पिता सुरेंद्र सिंह, शेखर कुमार पिता ईश्वर दयाल सिंह, रुदल कुमार पिता गंगा सिंह, सभी गांव- राघोडीहरा , थाना- सूर्यपुरा तथा मुन्ना महतो पिता योगेंद्र महतो, अंशु कुमार सिंह, ढुंमुन सिंह पिता बिरेंद्र सिंह सभी दावथ थाना निवासी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

बालु माफियाओं में मचा हड़कंप—-
———————————–
बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किए गए बड़ी कारवाई से अवैध रूप से बालू का डम्पिंग (भंडारण) करने वाले माफियाओं के बीच काफी भय के साथ हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओ में बेचैनी बढ़ गयी है, जिससे औने- पौने दामों पर बालू बेचने को मजबूर दिख रहे है बालु माफिया।

बोले अधिकारी–
—————————————-
अनाधिकृत रूप से बालू का भण्डारण कर ऊँची कीमतों पर बिक्री करने वालों के विरुद्ध इसी तरह से सख्त कारवाई जारी रहेगी, किसी भी सूरत में इसमे संलिप्त लोगो को बख्शा नही जाएगा।

Related posts

रोहतास में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु संघ कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

ETV News 24

एक पिकप अंग्रेजी शराब बरामद

ETV News 24

हसनपुर में मोटिया के पुत्र बिहार पुलिस कांस्टेबल में चयनित होकर किया समाज को गोरवान्वित

ETV News 24

Leave a Comment