ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

नप के वार्ड संख्या 5 के बजबजाती और गंदगी से भरी नाली दे रहा महामारी का संकेत

बिक्रमगंज शहर संवाददाता राजू रंजन दुबे

रोहतास जिला के बिक्रमगंज नगर का एक बहुत बढ़िया इलाका आनंद नगर वार्ड नंबर 5 जहां इस शहर का पुराना इंटर कॉलेज और स्टेडियम है । जिसमें आसपास के गांव के कई छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं जो स्टेडियम है यहां अक्सर कोई न कोई आयोजन चलता ही रहता है । अधिकारियों का भी अक्सर आना – जाना जारी रहता है । इस स्टेडियम में बराबर खेलकूद की गतिविधियां चलती रहती हैं । बाहर से खिलाड़ी आते- जाते रहते हैं यहां खेलने के लिए । फिलहाल लॉकडाउन से सब कुछ बंद पड़ा हुआ है । इस मार्ग पर वार्ड वासियों का चलना दूभर हो रहा है । बजबजाती और गंदगी से भरी नालियों से सड़कों पर पानी एकदम बिखरा पड़ा है । इस रास्ते से आने जाने वाले लोग बहुत ही परेशान हैं । यह मार्ग जितना पहले साफ सुथरा रहता था अब हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है । लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर के अधिकारी को इस बात की कभी चिंता नहीं रही कि फिलहाल सड़कों पर पानी जमा न हों और गलियां साफ-सुथरी रहें । यह मार्ग मुख्य सड़क से हनुमान मंदिर से होते हुए इंटर कॉलेज, स्टेडियम, बीएसएनएल कार्यालय, औद्योगिक इकाई व चर्च के रास्ते से होते हुए पड़रिया गांव तक जाती है । इसको लेकर नगर प्रशासन से कई बार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई पर प्रशासन मौन रहा है । उनसे कई बार पूछा गया कि नालियां कब बनेगी या सड़कों पर पानी इसी तरह बहता रहेगा तो इस संबंध में बिक्रमगंज नगर प्रबंधक आफताब आलम फरमाते हैं कि इस काम को पूरा करने के लिए वर्क आर्डर दिया जा चुका है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा

Related posts

दुकान में चोरी पुलिस को आवेदन

ETV News 24

पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में जारी अनशन एसडीओ, कुलसचिव व उप कुलसचिव से वार्ता के बाद समाप्त

ETV News 24

मछली मारने को लेकर हुई विवाद में मारपीट

ETV News 24

Leave a Comment