ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महामारी से प्रीत लोगों की सेवा करने के बजाय सेवा करने वाले को गिरफ्तार कर सरकार खुद बेनकाब हो गई – आइसा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

एंबुलेंस प्रकरण एवं लाशों को छुपाने के लिए पप्पू यादव की गई गिरफ्तारी – सुनील

पप्पू यादव को रिहा करो राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करो, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करो

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी पप्पू यादव को रिहा करने एवं आपदा के समय एंबुलेंस छुपाने और एंबुलेंस से बालू ढुलाई के जिम्मेदार बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित आम जनों को एंबुलेंस, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं एवं बेड और वेंटीलेटर की कमी, लापरवाही एवं कालाबाजारी के कारण हजारों लोगों की जाने गई है। मरीज के परिजन एंबुलेंस के अभाव में साइकिल मोटरसाइकिल से हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं जबकि दर्जनों एंबुलेंस अवैध रूप से छुपा के रखी गई और उससे बालू की ढूलाई की जा रही थी इसकी उद्भेदन करने के कारण आज पप्पू यादव को साजिश के तहत पुराने केस में जेल भेजना आम जनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जबकि की सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जेल में बंद बंदी को पे रोल पर या जमानत देकर छोड़ा जाए लेकिन जदयू – भाजपा की सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए निकम्मी स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने एवं आपदा के समय में एंबुलेंस छुपा कर रखने तथा बालू ढूलाई करवाने वाले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को जेल भेज सरकार बचा रही है।

लेकिन बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति एवं गंगा में उपला की सबों को छुपाने के लिए पप्पू यादव को जेल भेज कर जदयू भाजपा की सरकार जनता के बीच बेनकाब हो गई है।सुनील कुमार जिला सचिव आइसा समस्तीपुर

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर चौक रेनू गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का उद्घाटन किया

ETV News 24

पिकअप बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर झंडोत्तोलन किया

ETV News 24

Leave a Comment