ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला में अगर आप बचना भी चाहें तो जिला प्रशासन की लापरवाही से आपको संक्रमित करके हीं छोड़ेगा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सावधान/ जिला प्रशासन की निरंकुशता से जिले वासियों की जान दांव पर।

बिहार सरकार के द्वारा समस्तीपुर जिला सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें आवश्यक सेवा श्रेणी में आने वाले के दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों के खोलने पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन, डीएम और जिला प्रशासन की उदासीनता कहें या लापरवाही कि मंगलवार को जारी किए गए कोरोना अपडेट के अनुसार समस्तीपुर जिले में पटना के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिसकी एक वजह जिला प्रशासन की निरंकुशता भी है। सरकार के द्वारा लगाए गए इस लॉकडाउन में लोगों को बेवजह घर से निकलने की मनाही है। लेकिन, समस्तीपुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे नहीं चाहिए बल्कि सामने में सरकार के आदेशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। समस्तीपुर जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने में कितना तत्पर है इसकी बानगी आपको इस बात से मिल सकती है कि ऐसी कोई भी वस्तु जिसकी दुकान लॉकडाउन में खोलने पर पाबंदी है, वह भी आपको आसानी से मिल सकती है। और तो और समस्तीपुर बिहार का एकलौता ऐसा जिला है जहां शराबबंदी में शराब आपके एक फोन कॉल पर आपके घर तक पहुंच जाता है। समस्तीपुर एकलौता सा जिला है जहां जिला प्रशासन शराब बरामदगी को लेकर इधर-उधर के बजाए एक्साइज कार्यालय में छापा मारती है। शहर में हर तरफ हर चीज की दुकान खुली हुई है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है और वह जानबूझकर अनजान बनने का दिखावा करती है। कोरोना संक्रमण जो पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी से जिले में बढ़ रहा है वह जिला प्रशासन की ही देन है। जिले में हर जगह सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर सब्जी मंडी और हॉट आयोजित किए जा रहे हैं। जो कोरोना संक्रमण फैलाव में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। प्रशासनिक उदासीनता की वजह से समस्तीपुर जिले में हर तरफ कोरोना दिशा-निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। जिले में चलने वाले बसों, ऑटो रिक्शा एवं टेंपो आदि में फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग कितना हो रहा है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। अगर जिले वासियों की जान दांव पर है तो उसका दोषी जिला प्रशासन है।

Related posts

शिवाजी नगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया

ETV News 24

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

रोहतास एमएलसी संतोष उसी ने उग्रवाद विरोधी धर्मेंद्र सिंह को द्वितीय पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment