ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

जन सेबा मे समर्पित दिखे करहल नगर पंचायत चैयरमैन संजीब यादव / सैकडो जीबन रक्षक स्टीम मशीन निशुल्क की बितरित

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

जनपद मैनपुरी मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकथान के लिये जहा अधिकारी कर्मचारी जी जान से जुटे है बही दूसरी ओर कस्वा करहल मे जन प्रतिनिधि भी पूरी तरह जन सेवा मे समर्पित दिखे है नागरिको के जीबन रक्षा के लिए गलियो बाजारो मे सरकारी कार्यालय आदि को मनीशो द्वारा सैनेटाइज कराया जा रहा है नगर पंचायत चैयरमैन संजीब यादव ने अपने निजी धन से एक हजार स्टीम मशीन निशुल्क बितरित करने का संकल्प लेकर सच्ची समाजसेबा का उदाहरण प्रस्तुत किया है आज करहल नगर पंचायत कार्यालय मे चैयरमैन सजीब यादव ने करहल के सैकडो जरुरत मन्द लोगो को निशुल्क जीबन रक्षक स्टीम मशीन प्रदान की और नागरिको को स्टीम मशीन के प्रयोग करने के तौर तरीके बारीकी से समझाये बहराहल करहल नगर के गणमान्य नागरिको चिकित्सको अधिवक्ताओं शिक्षाबिदो आदि ने चैयरमैन संजीब यादव के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुऐ सच्चा जन सेबक बताया है

Related posts

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ऊपर तीखा सवाल करते हुए कहा रामराज्य में मुसलमानो व दलितों के साथ हो रहा उत्पीड़न

ETV News 24

मुख्यमंत्री कार्यालय की जाँच मे मिली लापरवाही पर तीन दिनों के भीतर जबाब देने का निर्देश

ETV News 24

आठवां सामूहिक विवाह समारोह लिखेगा नया इतिहास—-अरविंद कुमार वर्मा

ETV News 24

Leave a Comment