ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

आठवां सामूहिक विवाह समारोह लिखेगा नया इतिहास—-अरविंद कुमार वर्मा

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

विवाह समिति छिबरामऊ ने करहल में सजातीय बन्धुओ से किया जनसंपर्क

करहल( मैनपुरी)

अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों एवं धन के अपव्यय को रोकने हेतु सामूहिक विवाह समारोह मध्यवर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं ऐसे मे क्षत्रिय स्वर्णकार समाज छिबरामऊ ने आठवां सामूहिक विवाह समारोह का निर्णय लेकर समाज उत्थान के लिये एक बार फिर से नई आधार शिला रखी गयी हैसमाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के जिले कस्बा नगरों में जनसंपर्क किया जा रहा है यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में विवाह योग्य बेटे बेटियों के नए जीवन साथी चुनने एवं सामूहिक रूप से पाणि ग्रहण संस्कार हेतु बड़ी संख्या में सजातीय बन्धु आगे आ रहे है आने वाले दिनों में सामूहिक विवाह समारोह क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के परिवार की प्रगति के लिए बरदान सिद्ध होंगे

उक्त उद्गार उदगार क्षत्रिय स्वर्णकार समाज छिबरामऊ द्वारा आयोजित आठवें सामूहिक विवाह समारोह के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कस्बा करहल में सजातीय बंधुओं के बीच जनसंपर्क करने के दौरान प्रेस वार्ता में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि अनवरत कई वर्षों से कस्बा छिबरामऊ में हो रहे सामूहिक विवाह समारोह सफलता का परिचायक है उन्होंने कहा कि आगामी कस्बा छिबरामऊ में 16 दिसंबर 2022 को लोक भारती इंटर कॉलेज के मैदान में वृहद स्तर पर आठवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रथम परिचय सम्मेलन आगामी 6 अक्टूबर 2022 को एवं द्वितीय परिचय सम्मेलन 30 अक्टूबर 2022 को लोक भारती इंटर कॉलेज छिबरामऊ में प्रस्तावित है सभी एक दिवसीय कार्यक्रम मे सजातीय बंधु शामिल होकर समाज के उत्थान में अपनी महती भूमिका अदा करें

प्रेस वार्ता से पूर्व करहल में पधारे सामूहिक विवाह समारोह छिबरामऊ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा अनिल कुमार वर्मा पप्पू नितिन वर्मा सिंपल अरविंद वर्मा बन्टी वर्मा सुनील वर्मा पवन वर्मा आदि का करहल क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नागरिकों ने करहल आगमन पर फूल माला पहनाकर भावभीना स्वागत किया है
पदाधिकारियों ने नगर के सर्राफा मार्केट मोहल्ला काजी विरतियान सदर बाजार गिर्राज मार्केट सर्राफा बजरिया आदि स्थानों पर पहुंच सजातीय बंधुओं से जनसंपर्क किया है और उन्होंने जानकारी प्रपत्र ,आमंत्रण पत्र नियम निर्देश पत्रिका प्रदान कर सजातीय बन्धुओ से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है

जनसंपर्क के दौरान करहल स्वर्णकार समाज के सुबोध कुमार वर्मा अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सर्राफ पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा सर्वेश कुमार वर्मा प्रदीप कुमार लालू अशोक कुमार मुन्ना तेजेंद्र कुमार वर्मा पूर्व सभासद दिलीप कुमार सम्राट राकेश कुमार वर्मा रामकिशोर वर्मा अंकुर सौऋषिया आदि तमाम लोग साथ दिखे है

Related posts

शौचालय के नाम पर प्रधान सेक्रेटरी ने किया बंदरबांट

ETV News 24

अज्ञात महिला का शव बरामद

ETV News 24

श्रद्धा भाव से याद किए गए महान शिक्षक डॉ राधाकृष्णन

ETV News 24

Leave a Comment