ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

माझंर कुंड जल प्रपात पर अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोहतास/बिहार

खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहां सासाराम प्रखंड के कैमूर पहाड़ी स्थित माझंर कुंड जल प्रपात पर “”हमारा स्वच्छ सुंदर गांव”” अभियान के तहत वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं डीडीसी सहित कई अधिकारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया है।

रोहतास डीडीसी शेखर आनंद ने आम जनों से पर्यावरण को सुरक्षित रखे जाने हेतु अपील किया है, साथ ही पर्यटक एवं भ्रमण सील स्थलों पर साफ-सफाई रखने एवं गंदगी नहीं फैलाने का अनुरोध किया है। विदित हो कि “”स्वच्छ गांव समृद्ध गांव”” के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत यह स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कचरा का उठाव किया जा रहा हैं।

Related posts

झहुरी के लाल शुभम को सालाना 83 लाख का पैकेज

ETV News 24

कचरा जोन बना सेल्फी जोन वार्ड 44 की चमक गई है तकदीर

ETV News 24

7 लोगों को शराब के नशे में धुत हो हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया

ETV News 24

Leave a Comment