ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जायजपट्टी वार्ड संख्या 14 के काली मंदिर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह पूर्वक धुमधाम से मनाई गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जायजपट्टी वार्ड संख्या 14 के काली मंदिर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह पूर्वक धुमधाम से मनाई गई।
एवं उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बंसी राम ने किए।मौके पर जदयू के हरिश्चंद्र पोद्दार ने संत शिरोमणि रविदास जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। रविदास जी ने सीधे-सीधे लिखा कि ‘रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच, नर कूं नीच कर डारि है, ओछे करम की नीच’ यानी कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से नीच होता है। जो व्यक्ति गलत काम करता है वो नीच होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता। नगर जदयू के अध्यक्ष सुनील कुमार बम बम ने कहा कि गुरु रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। इन्होंने जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत के लिए काम किया । मौके पर वार्ड पार्षद कुमारी रंजीता, विरेंद्र राउत ,उमेश राम,जय किशन साह अनिल सोनी, मनीष बरनवाल,दीपक कुमार, मुरारी चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, रामबरन राम, रंजीत महतो,विजय कुमार,रविंद्र कुमार, राकेश कुमार,अजय राम, अनिल कुमार,अभिजीत कुमार,अविनाश कुमार, धीरज कुमार सहित उपस्थित सैकड़ो लोगों ने बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Related posts

रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये 40लोगो का काटा गया चालान

ETV News 24

सीओ ने मृतक के आश्रितों को दिया आपदा के तहत चेक

ETV News 24

समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के लिए हेल्पलाइन एवं शिकायत नंबर जारी

ETV News 24

Leave a Comment