ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा के वैनी में धूमधाम के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

संत शिरोमणि रविदास की 644वीं जयंती आज पूसा प्रखंड के वैनी पंचायत में धूमधाम के साथ मनाई गई। समारोह का उद्घाटन कल्याणपुर से महागठबंधन से प्रत्याशी रहे रंजीत राम ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, कल्याणपुर के माले प्रखंड सचिव दिनेश सिंह व राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, राजेश कुमार आमंत्रित थे। समारोह के अतिथियों को पीला गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान छूआछूत को मिटाने के लिए संत रविदास द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया । इस समारोह के आयोजनकर्ता सुशील कुमार थे। समारोह की अध्यक्षता बबलू राम ने की। समारोह में आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कहा कि महान संत, समाज सुधारक रविदास जी ने जीवन पर्यन्त छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए समाज में फैली तमाम बुराइयों के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई और उन कुरीतियों के खिलाफ निरन्तर कार्य करते रहे। उनकी एक कहावत जो “मन चंगा तो कठौती में गंगा” काफी प्रचलित है। वक्ताओं ने कहा कि पूरे विश्व में संत रविदास के अनुयायी है।

Related posts

1जुलाई 22को हुए गोली कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विभूतिपुर विधायक अजय कुमार

ETV News 24

रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो- मुख्यमंत्री

ETV News 24

बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर जदयू के जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी के चयन लोगों ने बधाई दी

ETV News 24

Leave a Comment