ETV News 24
देशबिहाररोहतास

रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये 40लोगो का काटा गया चालान

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

सासाराम -चौसा पथ पर डिभियाँ के समीप रोको टोको अभियान के तहत अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे बिना मास्क लगाये 40vलोगो का चालान काटा गया । साथ ही साथ उनलोगो को मास्क लगाने का सख्त हिदायत दी गई । बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति पर 50 रूपये का चालान काट कर दो मास्क दिया गया एवं हर समय जब जब भी भीड़ भाड वाले जगह पर जाये बिना मास्क के न जाने की सलाह दी गई । अंचलाधिकारी ने कहा कि कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है । लोगो को शारीरिक दूरी, हर घंटे साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ धोने एवं सेनेटाइजर लगाते रहना चाहिए । ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम बना रहे।

Related posts

मुंगेर जिला राजद जो अभी कुछ दिनों से विवादित चल रहा है

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के वार्ड 10 कोठियां टोला में रविवार की देर रात एल्बेस्टर व झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई

ETV News 24

मेंडाज हॉस्पिटल पटना ने लकवा ग्रस्त रोग से बचाव को चलाया जागरूकता अभियान

ETV News 24

Leave a Comment