ETV News 24
देशबिहाररोहतास

सीओ ने मृतक के आश्रितों को दिया आपदा के तहत चेक

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –– थाना क्षेत्र के करूप गांव में शनिवार को वज्रपात के शिकार हुए मृतक के परिजनों को को सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव के द्वारा दो घंटे के अंदर पुरी कागजी प्रक्रिया पुरा कर शनिवार के देर रात उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि करूप निवासी स्व०मुद्रिका सिंह के 35 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार सिंह की मृत्यु 4जुन शनिवार की संध्या में हुई थी कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।मौके थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल पर अंचल निरिक्षक बिजय बहादुर सिंह,अंचल नाजिर फिरोज खान, पंचायत समिति सदस्य गुंजन कुमार, राजेन्द्र सेठ सहित कई अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा से कुल 12 प्रत्याशी तथा उजियारपुर से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं

ETV News 24

माल वाहन गड्ढे में गिरा कोई हताहत नहीं

ETV News 24

अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में 6 पंचायत का जनसंवाद कार्यक्रम बरहेता पंचायत सरकार भवन पर आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment