ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

राजपुर में दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर फेंका गया शव आहर से बरामद

सासाराम

रोहतास बघैला थाना क्षेत्र के भटौली गांव से एक दिन पूर्व गुम हुए दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर फेंका गया शव गांव के ही आहर से बरामद हुआ मृतक भटौली निवासी दिनानाथ सिंह यादव का इकलौता पुत्र मोहित कुमार बताया जाता है। आहर से शव मिलने की खबर सुन गांव में सनसनी फ़ैल गई और उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही बघैला थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान व राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ भटौली पहुंचे और शव को आहार से बाहर निकलवाया। स्वजन समेत ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से पुलिस को रोक दिया। लोग वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। बाद में थानाध्यक्ष ने किसी तरह लोगों को समझा शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

स्वजन के अनुसार मोहित बुधवार को अपने सहपाठी के साथ गांव के खलिहान में खेल रहा था। दोपहर में घर से निकला मोहित जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब कहीं सुराग मिला, तो स्वजन को अनहोनी की अशंका सताने लगी। आज उसका शव गांव के दक्षिण आहर से बरामद हुआ। मोहित के गला व माथे पर कटे का निशान भी मिले हैं। उसके गले में सोने का लॉकेट था, जो गला में नहीं मिला है। जिससे आहर में डूबने से नहीं बल्कि हत्या कर शव वहां फेंकने का ही मामला प्रतीत होता है। सूचना मिलते ही बघैला व राजपुर के थानाध्यक्ष दलबल के साथ भटौली पहुंचकर शव को आहार से बाहर निकलवाया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे शव को किसी तरह पोस्टमार्टम को भेजने में सफल हुई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुन मां सविता देवी का बुराहाल है। वह रोते-रोते बार-बारबेहोश हो जा रही है। अगल बगल की महिलाएं उसके मुंह पर पानी का छींटा मार होश में लाने का प्रयास कर रही हैं। बघैला थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोहित का शव देखने से यह हत्या ही प्रतित हो रही है। गया से खोजी कुत्ता बुलाया गया है। एफएसएल जांच के लिए भी सैंपल पटना भेजा जाएगा

Related posts

संस्कार पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा मासिक समापन समारोह मनाया गया

ETV News 24

जुलूस निकालकर किसानों ने जितवारपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

ETV News 24

आमने सामने दो बाईक की टक्कर सवारों को यात्री बस ने रौंदा ,चार जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment