ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मैट्रिक परीक्षा में नकल करने के आरोप में पांच परीक्षार्थी निष्कासित

सासाराम

रोहतास जिले के 60 केंद्र पर शुरू मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण रही कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया वहीं 63708 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 911 अनुपस्थित रहे पहले दिन दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षा प्रारंभ होने के कारण परीक्षार्थी आठ बजे से ही अपने केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व कर्मियों द्वारा सघन तलाशी लिए जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया डीईओ संजीव कुमार, सदर एसडीएम मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया।

डीईओ ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। पहली पाली में बाल विकास विद्यालय व शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया इस पाली में 32340 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 31827 उपस्थित रहे जबकि 513 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 32279 परीक्षार्थी में से 31881 उपस्थित हुए व 398 अनुपस्थित रहे। इस पाली में सासाराम के एसपी जैन कॉलेज से दो व डेहरी के रामारानी जैन बालिका उमावि से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है डीईओ ने बताया कि सासाराम में 33, डेहरी में 15 व बिक्रमगंज में 12 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराई जा रही है

दो शिक्षक के मोबाइल में मिले विज्ञान के उत्तर, सीएस से पूछा गया स्पष्टीकरण

सासाराम रोहतास जिले में 17 फरवरी से शुरू मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों के भूमिका पर सवाल खड़ा होने लगे हैं प्रतिबंध के बावजूद पहले दिन जहां अवधूत भगवान राम महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के क्रम सदर एसडीएम ने जहां मोबाइल से बात कर रहे एक शिक्षक को पकड़ा जबकि वहीं एक विद्यालय में कदाचार को बढ़ावा देने के आरोप में दूसरे शिक्षक को पकड़ा था शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षक को वीक्षण कार्य से मुक्त करते हुए उन्हें मूल विद्यालय भेजने का काम किया है तथा उनके विरूद्ध परीक्षा समिति के नियम तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की गई है

परीक्षा में एसडीएम के निरीक्षण में दो और शिक्षक इन दोनों शिक्षकों से दो कदम आगे निकले जिला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ में परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए रखे गए नगर माध्यमिक शिक्षक राजेश नारायण व राम स्वरूप सिंह भी मोबाइल से बात करते पकड़े गए। जिनके मोबाइल में विज्ञान विषय के प्रश्नों का हल भी मिला है। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीईओ संजीव कुमार ने दोनों शिक्षकों को परीक्षा कार्य से मुक्त करते हुए केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्रधनाध्यापक पद्मा रानी से स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें डीईओ ने कहा है कि दोनों शिक्षकों का कार्य परीक्षा समिति की ओर से जारी कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के निर्देशों का खुलमखुला उल्लंघन है इसलिए पत्र प्राप्ति के साथ ही स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं अन्यथा बाध्य होकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी

Related posts

समस्तीपुर पुलिस ने 122 मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाया

ETV News 24

समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा से कुल 12 प्रत्याशी तथा उजियारपुर से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं

ETV News 24

राज्य के पहले पालक परिवार को मिला बच्चा

ETV News 24

Leave a Comment