ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पहले चरण के कोरोना टीकाकरण में रोहतास 36 वें पायदान पर रोहतास

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिले में गत माह 16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण का पहला चरण समाप्त हो गया है। दूसरा चरण के साथ-साथ प्रथम फेज में टीका लेने वालों का दूसरा डोज भी दिया जाने लगा है। पहले चरण के टीकाकरण में पंजीकृत कर्मियों की उदासीनता सामने आई है। यही वजह रहा है कि प्रथम चरण के टीकाकरण पूरे सूबे में 36 वें पायदान पर रहा है। जबकि इस चरण सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी, डीएस श्रीभगवान सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा आइसीडीएस के अधिकारी व कर्मी शामिल थे

इस चरण के लिए 13647 अधिकारियों व कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 14 फरवरी तक 10551 ने टीका लगवाने का कार्य किया है। वहीं छह फरवरी से शुरू से दूसरे चरण के टीकाकरण में डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, एसपी आशीष भारती समेत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी के अलावा कर्मियों को टीका अबतक लगवा चुके हैं। 15 फरवरी से पहले चरण का दूसरा डोज शुरू हुआ है। जिसके तहत टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण रैंकिग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की भी चिता बढ़ा दी है। कारण कि शत फीसद लक्ष्य पाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, लेकिन पहले चरण के पहला डोज में यह जिला लक्षय पाने में विफल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की माने तो गुरुवार को नौ स्थान पर कोरोना का टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें से दूसरे डोज के 1210 में 529 हेल्थ केयर वर्कर तथा पहले डोज के 28 कर्मियों को टीका लगाया गया

Related posts

पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों के याद में निकाला कैंडल मार्च

ETV News 24

पुलिस ने तीन बॉटल विदेशी शराब के साथ किया एक को गिरफ्तार

ETV News 24

भगत रामजतन शर्मा का असामयिक निधन, ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment