ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जुलूस निकालकर किसानों ने जितवारपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

*जितवारपुर प्रखण्ड समेत संपूर्ण जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करो-ललन कुमार*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*एलपीसी, दाखिल खारिज में घूसखोरी बंद हो-महावीर पोद्दार*

*बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र में अन्नदाता को मिले सब्सिडी- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह*

*महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर 7 अगस्त को महागठबंधन के प्रदर्शन में भागीदारी दें- उमेश कुमार*

समस्तीपुर जिला के जितवारपुर प्रखण्ड समेत समस्तीपुर जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने, किसानों के केसीसी लोन माफ करने, एलपीसी एवं दाखिल खारिज में घूसखोरी बंद करने, बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र में अनुदान देने, भंग बाजार समिति को बहाल करने, किसानों को कुचलकर मौत के घाट उतारे जाने के जिम्मेवार मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने, एसएसपी लागू करने, खाद की किल्लत दूर करने समेत किसानहित की अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले समस्तीपुर कालेज गेट से जुलूस निकालकर शुक्रवार को प्रखण्ड पर जमकर प्रदर्शन किया.
जुलूस में शामिल किसान अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, फेसटून लेकर नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में प्रखण्ड पर पहुंचकर प्रदर्शन के बाद जुलूस धरना- सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता किसान नेता टिंकू यादव ने किया. सभा का संचालन किसान नेता अशोक कुमार ने किया. अशोक कुमार राय, जयंत कुमार, मो० मसकुर, अनील चौधरी, पंसस ऐनुलहक, साधुशरण यादव, उमेश राय, अरूण राय, राम गणेश राय, अनीता देवी, राज कुमार चौधरी, किसान नेता का० महावीर पोद्दार, का० ललन कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, जीबछ पासवान, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार समेत अन्य कई वक्ताओं ने आयोजित सभा को संबोधित किया.
मौके पर महासभा के जिला अध्यक्ष का० महावीर पोद्दार ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए हमला बोला. जिला सचिव ललन कुमार ने किसानों के योजनाओं में लूट- खसोट का जिम्मेवार स्थानीय प्रशासन को बताते हुए लूट- भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की.
अंत में किसानों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल बीडीओ राहुल कुमार से मिलकर 15 सूत्री मांग-पत्र सौंपकर उक्त मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की. महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ 7 अगस्त को महागठबंधन के प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से की।

Related posts

बी. आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत – लोकेश

ETV News 24

काराकाट पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ETV News 24

धनरुआ के पभेडी गांव निवासी सुरेंद्र बिंद के झोपडी पर बदमाशों ने एसिड फेंका ,हुए बुरी तरह जख्मी, पीएमसीएच मे चल रही इलाज

ETV News 24

Leave a Comment