ETV News 24
पटनाबिहार

एनडीए सरकार मे शैक्षणिक संस्थान और व्यवस्था हुई जर्जर:- विराज

केन्द्र सरकार एक राज्य सरकार के द्वारा बंद कि गई स्कॉलरशिप समेत विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व की लंबित मांगो के लेकर एनएसयूआई सहरसा जिलाध्यक्ष विराज कश्यप के नेतृत्व मे एमएलटी काॅलेज मे प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई सहरसा जिलाध्यक्ष विराज कश्यप ने कहा की पूर्व के दिनो मे केन्द्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा काॅलेजो मे इंटरमीडिएट ,स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर मिल रही छात्रवृत्ति को बिना कारण बताए बंद कर दी गई वही व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीसीए,बीएड बीबीए के छात्रो को क्लायाण विभाग एवं से स्कॉलरशिप का आज तक मुहैया नही कराई गई है जिससे गरीब एवं मेधावी छात्रो को पढाई मे परेशानी सामना करना परता है वही व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए के छात्र-छात्राओ काॅलेजो मे बुनियादी जरूरत को विश्वविद्यालय लगातार नजरअंदाज कर रही है एनएसयूआई वर्षो से बीसीए के छात्रो की विभिन्न समस्या जैसे सिलेबस अपडेट करना,स्मार्ट क्लास,लाइब्रेरी, लेब एवं बीसीए के शिक्षको का स्थायीकरण कर प्रोफेसर के बराबर वेतन भुगतान करने एवं बीसीए को राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त कर सेल्फफाइनेंस हटाने,स्नातकोत्तर एवं स्नातक मे सीटो की संख्या विश्वविद्यालय के द्वारा अविलंब बढाया जाए |
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से मौजूद एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की एनएसयूआई के द्वारा वर्षो से व्यवसायिक पाठ्यक्रम की बदहाली को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर अनिश्चितकालीन अनशन किया गया था जिसमे कमिटी बनी थी एवं विश्विद्यालय स्तर से सभी सेल्फफाइनेंस व्यवसायिक पाठ्यक्रम को राज्य सरकार से मान्यताप्राप्त कर पटना विश्वविद्यालय के तर्ज पर करने को लेकर मांग कि थी किन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार अनसुनी करते आ रही है | एनएसयूआई जिला महासचिव अमित कन्हैया ने कहा की बीसीए छात्रो का फी दस हजार लेने के बाद भी ना लेब करवाती है और ना ही समार्टक्लाश है जबकी सिलेबस 10 वर्ष पुरानी है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है वही बीसीए शिक्षक को अभी भी स्थायीकरण करना उनका हक है अगर एनएसयूआई की मांगे अविलंब पुरा नही होती है तो 10 दिन बाद एनएसयूआई छात्र संगठन पुरे सहरसा के सभी काॅलेजो मे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी |
ज्ञातव्य हो की पूर्व के दिनो मे एनएसयूआई छात्र संगठन लगातार स्कॉलरशिप को लेकर पुरे देश एवं राज्यो मे आंदोलन कर रही है एवं बीएनएमयू कुलपति के पास स्नातकोत्तर एवं स्नातक मे सीट बढाने को लेकर लगातार एनएसयूआई आवाज बुलंद कर रही ही प्रदर्शन मे मुख्य रूप से एमएमली काॅलेज काॅउनसिल मेंबर,आशीष आनंद, नीतीश यदुवंशी,जिला उपाध्यक्ष हिमांशु झा, इश्वर कात्यायन, आर्यण सिंह राजपूत, जिला महासचिव, सुप्रित झा गौतम सिंह, जीतु झा, फेहद शेख, अंकुर कुमार, सुरजीत, मिठ्ठु, सरवन अभिमन्यु,आरजू,स्नेहा, तनु, साक्षी, शालिनी, निक्कू सजिद, प्रदर्शन मे मौजूद रहे |

Related posts

एफ.एम.आर.ए.आई. के आह्वान पर मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव 16 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय हड़ताल रहें

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू मंत्री महेशवर हजारी का दूसरी बार जनता का घोर विरोध

ETV News 24

बिहार में मिले 47 नए कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 4096

ETV News 24

Leave a Comment