ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

रोहतास जिले के शान और एबीवीपी के अनमोल और रक्षक भूमिका के लिए हार्दिक दी गई

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर चूना गया अपने सराहनिय् कार्यों के लिए

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय 62 वें प्रदेश अधिवेशन का समापन शनिवार 10 जनवरी को हुआ। इस अधिवेशन में अभाविप बिहार द्वारा साल भर में किए गए कार्य, अगले सत्र के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ हीं अधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार को पुराने प्रदेश इकाई को भंग कर नई प्रदेश इकाई की घोषणा की गई।
जिसमें तिलौथू प्रखंड के चंदनपुरा गांव के निवासी अभिषेक सिंह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहतास जिला के जिला संयोजक बनाया गया। अभिषेक सिंह पूर्व में तिलौथू नगर इकाई के नगर मंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। जिला संयोजक बनाए जाने पर अभिषेक सिंह ने कहा कि एबीवीपी का दायित्व कोई पद नहीं बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है, जो कर्तव्य का बोध कराती है। संगठन को धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हीं इकलौता ऐसा संगठन है जो मेरे जैसे सामान्य घर से आने वाले कार्यकर्ता को एक बड़ा मंच प्रदान करके नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। बताया कि शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के साथ नई शिक्षा नीति के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। शिक्षा का व्यापारी करण रोका जाए, शिक्षा व्यवस्था को रोजगार परक बनाया जाए, छात्रों में नैतिक शिक्षा का विकास किया जाए, शिक्षण संस्थानों का राजनीतिक करण रोक कर छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए व वर्तमान सामाजिक परिदृश्य कैसा हो ऐसे अनेक मुद्दों पर चर्चा कर लागू करवाने के लिए काम किया जाएगा।

बधाई देने वालों में क्षेत्रिय संगठन मंत्री निखील रंजन, प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार, सह संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय, बिक्रमगंज जिला सह कार्यवाह दुर्गेश कुमार, राजेश्वर राज, मोनु गिरी, शरतचंद्र संतोष, संतोष शुक्ला, जंगलेश प्रसाद चौरसिया, शशिभूषण प्रसाद, प्यारेलाल ओझा, रितेश राज, संजय तिवारी, यश उपाध्याय, विकास लाल, डॉ ए पी सिंह, निर्दोष पांडे, सत्यानंद कुमार, रितेश श्रीवास्तव, रितुराज उपाध्याय, रमेश भारद्वाज ने बधाई दिया।

Related posts

तीरा में पानी को ले हाहाकार जिला पदाधिकारी से अभिलंब जल मीनार की जली मोटर ठीक करवाने की मांग

ETV News 24

संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर सांसद प्रिंस ने दुःख जताया

ETV News 24

आदित्य ने जब एक गरीब बहन की शादी के लिए लगाई गुहार मदद को आगे बढ़े कई हाथ

ETV News 24

Leave a Comment