ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

प्रो. गीता पांडेय बनी अभाविप रोहतास की जिला प्रमुख

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने अनोखे कार्यशैली एवं कार्यपद्धति को लेकर चर्चा में रहती है । उसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार प्रांत का 62 वां प्रांतीय अधिवेशन राज्य की राजधानी पटना में आयोजित की गई । इस अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी उपस्थित थीं । इस अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के द्वारा होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई एवं प्रदेश के पुरानी कार्यकारणी भंग कर नयी कार्यकारणी की घोषणा की गई ।
इस कार्यकारणी में महिला कॉलेज डालमियानगर के प्रो. गीता पांडेय जी को रोहतास जिले का जिला प्रमुख बनाया गया । वहीं परिषद् ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक हेतु यश उपाध्याय को दायित्व दिया । इस कार्यकारिणी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रोहतास जिला का जिला संयोजक तिलौथू इकाई के कार्यकर्ता अभिषेक सिंह को बनाया गया । वहीं जिले से अंकित पांडेय, सोनाली कुमारी एवं अमन यादव तीनों लोगो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेतु घोषणा की गई । उक्त संबंध में बात करते हुए जिला प्रमुख गीता पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से मेरा संपर्क कई वर्षों से रहा है और विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता होना ही सौभाग्य की बात है । ऐसे में संगठन ने मुझे को जिला प्रमुख का दायित्व दिया है उसके लिए मैं संगठन का आभार व्यक्त करती हूं और प्रयास करूंगी मैं संगठन के सभी गतिविधियों में कार्य करते हुए सदैव छात्रहितों , राष्ट्रहितों एवं समजा हितों के लिए तत्पर रहूं।
ऐसे में इस अवसर पर सीनेट सदस्य मोनू गिरी सहित अनेकों लोगो ने नए दायित्वधारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Related posts

प्रक्षिक्षु डीएसपी  आदिल बेलाल बने नगर थाना थानाध्यक्ष 

ETV News 24

श्री राम के जयकारा के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम

ETV News 24

किसान योजना का हर साल लेना है लाभ तो जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ETV News 24

Leave a Comment