ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान धरनार्थियों ने प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर चारदिनी धरना समाप्त किया

25 जनवरी को किसान मानवश्रृंखला को ऐतिहासिक बनाएगी माले- प्रो० उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पाट घोषित करे प्रशासन- माले

दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले शहर पुरानी पोस्टमार्टम गली स्थित कल्याण कार्यालय के मैदान में विगत 7 जनवरी से शुरू चारदिनी किसान धरना धरनार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला फूंकने के बाद रविवार को समाप्त करने की घोषणा की गई.
रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान एवं माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियां के साथ धरना स्थल पर पहुंचे. जोरदार नारेबाजी के बीच धरना शुरू किया गया.
मौके पर सभा का भी आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता फूलेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उपेंद्र राय, बंदना सिंह, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, आशिफ होदा, फूलबाबू सिंह, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, सुखलाल यादव, राम कुमार, मिथिलेश कुमार, के अलावे डा० खुर्शीद खैर, रमाशंकर सक्सेना, विजय कुमार आजाद, शिवशंकर सिंह, मो० अन्नु, जगतारण देवी, रंजीत राम, नौशाद तौहीदी, संजीत पासवान, मो० अलाउद्दीन, अनील चौधरी, राहूल राज, मुकेश कुमार गुप्ता, अनील चौधरी आदि ने सभा को संबोधित किया.
सभा के उपरांत धरनार्थियों ने अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं प्रधानमंत्री का पूतला लेकर जुलूस निकाला. नारेबाजी करते जुलूस मुख्यालय का भ्रमण करते हुए आभरब्रीज चौराहा पहुंचकर तीनों कृषि कानून वापस लेने में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पूतला फूंककर विरोध जताते हुए इस आंदोलन को गांव- टोला तक चलाते हुए प्रधानमंत्री को गद्दी से उतारने तक इसे जारी रखने की अपील किसानों से की गई.

Related posts

अजना पंचायत के फूल्हारा गांव वार्ड चार का नल जल चालू नहीं वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी ने मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना नल जल के संबंध में मुख्यमंत्री को निबंधित डाक से शिकायत जताई

ETV News 24

शांतिपूर्ण माहौल में मनायें दुर्गा पूजा : एसडीओ

ETV News 24

प्रखंड मुख्यालय परिसर में समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment