ETV News 24
बिहारशेखपुरा

डीएम के आदेश के आलोक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग का औचक निरीक्षण की

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूल और कोचिंग का औचक निरीक्षण किया गया सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सैनिटाइजर आदि कोविड-19 से बचाव के लिए अति आवश्यक है इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग का औचक निरीक्षण किया गया शशीकांत आर्य वरीय कोषागार अधिकारी ने बताया कि आज ऊषा पब्लिक स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल बलॉजी क्लासेज अल्फा क्लासेस का औचक निरीक्षण किया गया संस्कार पब्लिक स्कूल में सभी बच्चे मास्क में थे सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जा रहा था रूम सेनीटाइजर के लिए मशीन मंगाया गया है बाहर से आने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अन्य को हैंड सेनीटाइजर करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है यहां क्लासेज ओड इवन रोल नंबर के आधार पर चलाया जा रहा है ऊषा पब्लिक स्कूल में भी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था सुनील कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवारा ने बताया कि डीएवी स्कूल चकंदराका औचक निरीक्षण किया गया जहां प्रिंसिपल के द्वारा क्लास 7 से 10 तक पढ़ाई की जा रही थी जबकि सरकार का गाइड लाइन क्लास 9 से शुरू करना है प्प्रिंसिपल से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related posts

भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित की ऋण वापसी शिविर समय पर ऋण अदायगी करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित— केवल कुमार

ETV News 24

बड़ी संख्या में खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को खेग्रामस के बैनर तले ईकट्ठा करेगी माले- सुरेंद्र

ETV News 24

हरियाली के लिए वृक्षारोपण करें: श्याम बिहारी राम

ETV News 24

Leave a Comment