ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

अखिल भारतीय विद्यार्थी का 62वा प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन निकाला गया

छात्र् परिषद का सबसे बड़ा प्रान्त अधिवेशन पटना में होने जा रहा है

9 एवं 10 जनवरी को छात्र राष्ट्रीय परिषद का सबसे बडा दिन होगा

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तिलौथू द्वारा राधा शांता महाविद्यालय के प्रांगण में नगर सह मंत्री भोला कुमार के अध्यक्षता में नगर बैठक किया गया। बैठक का शुरुआत प्रीति कुमारी के परिषद गीत के साथ हुआ। संचालन रमेश कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से नगर इकाई पुनर्गठन, प्रदेश अधिवेशन, स्वामी विवेकानंद जयंती आदि कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर योजना बनाई गई। नगर सह मंत्री भोला कुमार ने बताया कि कल 8 जनवरी, दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिलौथू नगर इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा।
बैठक के बाद राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह, हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार दुबे, पूर्व छात्रनेता संजय तिवारी, नगर सह मंत्री भोला कुमार, कॉलेज मंत्री निशांत कुमार उर्फ मोनू ने पटना में 9 और 10 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण प्रदेश अधिवेशन दो दिवसीय हो रहा है। पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित 9 और 10 जनवरी को दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में बिहार के प्रत्येक जिले से प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे।
कॉलेज मंत्री अनिश शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में आगामी सत्र के संचालन हेतु कार्य योजना बना कर प्रदेश इकाई की घोषणा की जाएगी। अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

बैठक में नगर सह मंत्री अंशु कुमार, कॉलेज मंत्री अनिश शुक्ला, नगर एसएफडी प्रमुख पंकज कुमार, रमेश कुमार, प्रिती कुमारी, उत्कर्ष कुमार, आयुष कुमार, जिया शुक्ला, पुजा कुमारी, ऋषिकांत गुप्ता, नवनीत कुमार, विष्णु कुमार पांडे, तुषार कुमार, सौरव कुमार चौबे, अंकित कुमार, अहमद खान, दीपक कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, मोहित शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Related posts

बागमती नदी में डूबने से छात्रा की मौत पुलिस ने शब को नदी से निकला ,पोस्टमार्टम में भेजा

ETV News 24

शिवहर में महिलाओं ने शुरू कर दिया है कोरोना माता की पूजा-अर्चना

ETV News 24

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद,पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा

ETV News 24

Leave a Comment