ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

मूर्तिकारों का समाज के सामने रोजी-रोटी की समस्या

दाने दाने के लिए गुहार के बावजूद भी नहीं हुआ कोई व्यव्यस्था
संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के प्रजापति अपने रोजी रोटी के लिए दर दर की ठोकरे खाते रहे। ज्ञात हो कि लॉकडाउन से ही सरकार के द्वारा निर्धारित कोविड-19 के तहत मूर्ति निर्माण कार्य बंद रहा। विगत वर्ष सरस्वती पूजा को छोड़कर कृष्ण पूजा, लक्ष्मी पूजा, दुर्गा पूजा, और विश्वकर्मा पूजा में मूर्तिकार मूर्ति नहीं बना पाए जिनके चलते उनका रोजी-रोटी बंद हो गया। पुनः एक वर्ष बीतने के बाद सरस्वती पूजा में मूर्ति बनाकर बेचने का काम प्रारंभ करना चाहते हैं पर प्रशासन से अपनी बात रखने के बाद उन्हें कोई रास्ता नही दिखा और न ही आश्वासन मिला। तिलौथु प्रखंड के बाबूगंज व सरैया के प्रजापति अपनी बात को लेकर सरकारी कार्यालय से मिल रहे हैं पर उन्हें संतोषजनक कोई भी जवाब नहीं दिख रहा है। इनका घर मूर्ति बना कर बेचने के बाद साल भर खर्च के लिए चलता था । जो विगत एक वर्ष से न मूर्ति बना पाया हैं और मिट्टी के बर्तन बन पाए हैं। क्योंकि सरकार ने सार्वजनिक पूजा पाठ और पंडाल पर रोक लगा दी थी। जिसके चलते कुम्हार परिवार पूजा पाठ सामग्री न बना कर अपना धंधा चौपट किए हुए हैं। और जो बनाये थे वह बिक भी नही पाया। प्रजापति सरैया, प्राण प्रजापति बाबूगंज, संजय कुमार सरैया, मोतीलाल प्रजापति, पवन प्रजापति सरैया ये सभी अमझोर व तिलौथु थाना से सम्पर्क बनाये हुए हैं और आदेश के इंतज़ार में हैं कि हम अपना काम शुरू करें।

Related posts

राजद नेता ने किया लालू कि स्वस्थ्य होने कि कामना

ETV News 24

माले के दो दिवसीय जिला कमिटी की बैठक में लिए कई आंदोलनात्मक निर्णय

ETV News 24

बिक्रमगंज में गणिनाथ पूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment