ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

कोरोना काल में बच्चों के पढ़ाई में स्मार्ट फ़ोन का बडा योगदान रहा

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों एवं निजी विद्यालयों के छात्रों का पढ़ाई पर बहुत ही बुरा प्रभावित हुआ है। विद्यालय के बंद होने के कारण नए शैक्षिणक की शुरुआत होने के बावजूद पिछले नौ महीने से विद्यालय बंद होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। इसी लिए बच्चों के पढ़ाई को लेकर इस सत्र को पूरा करने के लिए शैक्षिणक ने डिजिटल व् दूरदर्शन के माध्यम से पूरी की गई। तो दूसरी ओर वहीं जिले में स्थित् निजी स्कूलों के छात्रों को ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई की व्यवयस्था की गई। लेकिन आज भी अभी भी कितने घर हैं, कितने बच्चे हैं जिनके पास कोई भी किसी तरह का कोई समार्ट फोन या लैपटॉप नहीं है जिससे माध्यम से वह शिक्षा प्राप्त कर सके। कोरोना काल के समय से ही सभी बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी चिंता में है कि इस साल का पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रहा और न् ही कुछ इस बार पढ़ाई अच्छे से हो पाया। वहीं दूसरी ओर जिसके पास में समार्ट फोन था वे लोग आसानी से शिक्षा प्राप्त कर लिए। अभी भी कितने बच्चे हैं जिनके पास समार्ट फोन रहते हुए भी कोई शिक्षा प्राप्त नहीं किये हैं क्योकिं उस दौरान ऑनलाइन क्लैस नहीं चल रहा था जैसे कि बिहार बोर्ड के इंटर के छात्र। तो ऐसे में इनका सवाल ये है कि आखिर इस साल का क्वेश्चन पेपर कैसा होगा, क्या होगा, पास भी हो पाएंगे या नहीं। इस साल कोई भी अन्दाज़ा नहीं लगाया जा सकता है और वहीं इस साल पूरे नौ महीनों का फुल्ली कॉम्पटिशन भी हो रहा है। इस वर्ष बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ ही साथ कॉम्पटिशन लेवल की तैयारी के साथ खुद को तैयार करना होगा जो अब कम समय में इतना मुश्किल है। सरकार को चाहिए इस वर्ष की सभी छात्रो को उसके पिछले वर्ष की पढ़ाई के आधार ओर उसे आगे की पढ़ाई के लिए प्रोमोट कर दिया जाए। क्योकिं आगे चल कर यही बच्चे देश के भविष्य को सँवारेगे।

Related posts

खानपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सिमराहा में हुई 06 वर्षीय बच्ची की रेप कर हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुये आरोपी पिता समेत एक अन्य को निरूद्ध किया गया है

ETV News 24

बेहतर-सुंदर ताजपुर बनाने को लेकर जारी अभियान को ताजपुर वासी भागीदार बनकर सफल बनाएं- बंदना कुमारी

ETV News 24

दिनदहाड़े घर में लूटपाट मारपीट पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन

ETV News 24

Leave a Comment