ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

2021 की नई उम्मीदें टिके से मिलेगी सन्क्रमण के खतरे से निजात

हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगे इसके लिए हो रही पूरी तैयारी

वायरस से मिलेगी मुक्ति जनवरी में मिलेगा देखने को कोरोना का पहला खेप

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

आपको बताते चलें की कुछ ही दिनों बाद 2020 का आखिरी साल का अंतिम चरण बचा हुआ है। और अगले साल नया वर्ष 2021 बिहार के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। आपको बता दे की Covid-19 से जूझ रहे लोगों के बीच बहुत ही जल्द कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार है ताकि इस भयंकर महामारी से लोग पूरी तरह से जड़ से मुक्त हो सके। आज आपको बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि अब देश भर में चल रहे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अब अंतिम चरण पर है, जहां बहुत ही जल्द आप सभी आज़ाद हो जाएँगे। पटना एम्स में भी वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। केंद्र की स्वीकृती के बाद राज्य में जनवरी की अंतिम सप्ताह तक कोरोना वैक्सिन् की पहली खेप मिलने की उम्मीद है। पहले टिके के 28 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका लगेगा। राज्य में हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का टीका देने का तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरणो में पाँच लाख सरकारी एवं निजी अस्पतालों के कोरोना वर्रियर्स के डॉक्टर व् स्वास्थ् कर्मियों को टीका लगाने की तैयारी है। इसके लिए राज्यस्तरिय् कोल्ड स्टोरेज में छेह् लाख वैक्सिन रखने की व्यव्स्था की गई है। दो लाख फ्रंट लाइन कोरोना वर्रियर्स जिसमें आशा कार्यकर्त्ता, पुलिस कर्मी, आंगनबाडी सेविकाओं व् अन्य को कोरोना टीका दिया जाएगा। दूसरे चरण में राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों, व्याव्सायिक्, शॉपिंग सेंटर के कर्मियों को टीका लगेगा। साथ ही साथ आम लोगों को भी टीका दिए जाने के लिए युद्धस्तर की तैयारी की जा रही है। ताकि एक बार फिर से हमारा देश सुरक्षित और विकसित हो सके।

Related posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता जरूरी — अतवेंद्र

ETV News 24

आओ मिलकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाए

ETV News 24

समस्तीपुर के गौरव की आईआईटी गुवाहाटी में संदिग्ध स्थिति में मौत, गुवाहाटी पुलिस बोली-आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment