ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बेहतर-सुंदर ताजपुर बनाने को लेकर जारी अभियान को ताजपुर वासी भागीदार बनकर सफल बनाएं- बंदना कुमारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*जन समस्याओं को समाधान करने को लेकर आइसा, इनौस, ऐपवा, माले ने शुरू किया जन अभियान*

जन अभियान में कई संगठनों के लोग हुए शामिल!

ताजपुर बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने, नाला बनाने, जर्जर सड़क मरम्मत करने, टेम्पू- टोटो समेत अन्य वाहनों का बेतरतीब परिचालन एवं यत्रतत्र ठहराव पर रोक लगाने, ताजपुर को पुनः अनुमंडल, विधानसभा का दर्जा देने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर रेल लाईन को मंजूरी देने, सड़क की सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ा फेंकने की जमीन की व्यवस्था करने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं जन्म- मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि में घूसखोरी बंद करने आदि को लेकर सोमवार 21 नवंबर से भाकपा माले, आइसा, इनौस, ऐपवा आदि संगठन समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने जन अभियान में हिस्सा लिया.
“बेहतर- सुंदर ताजपुर बनाएं” शीर्षक के तहत निर्मित बैनर, चायनीज फेसटून लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर पैक्स से मार्च निकाला. मार्च आस- पड़ोस के क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः पैक्स पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया! सभा की अध्यक्षता माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. सभा को कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए ताजपुर वासियों से जन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया!
पूर्व मुखिया अजय दास, पूर्व पैक्स चेयरमैन अशोक राय, सामाजिक कार्यकर्ता बालचंद दास, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, विन्देश्वर राय, रतन राय, सुधीर कुमार, कैलाश सिंह, शंकर महतो, बासुदेव राय, कमलेश राम, प्रवीण कुमार, मुंशीलाल सहनी, मोहित सहनी मिथिलेश दास समेत अन्य गणमान्य लोगों ने जन अभियान में भाग लिया!
जन अभियान को संबोधित करते हुए चर्चित महिला नेत्री बंदना कुमारी ने कहा कि चुनाव में या समस्या के समय अधिकांश राजनीतिक कार्यकर्ता समस्याओं का समाधान करने, कराने एवं सवाल उठाने का जनता को आश्वासन देते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद किये वादा को भुला देते हैं!
ताजपुर के समस्याओं को जब सांसद, विधायक गंभीरता से नहीं लेते तो भ्रष्ट एवं मनमाना अधिकारी से उम्मीद ही नहीं होना चाहिए. जनता के ऐसे ही प्रश्नों को लेकर जन अभियान की शुरूआत किया गया है!इसके तहत विभिन्न समस्याओं से संबंधित सवाल का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा. महिला नेत्री ने जन अभियान को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेव, यूट्यूब आदि मीडिया में डालने, आगे बढ़ाने, सवाल पूछकर सदन, अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं से की!

Related posts

विरोध में काला बिला लगाकर डियूटी करेंगे चौकीदार-दफदार

ETV News 24

समस्तीपुर में डीलर का कारनामा राहर दाल में खेसारी मिलाकर बांटने की जांच कर कारबाई करे प्रशासन- सुरेन्द्र

ETV News 24

ग्राम दौलतपुर एवं गोपालपुर में 5 सूत्री मांगों के लेकर प्रखंड मुख्यालय पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी

ETV News 24

Leave a Comment