ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

मौसम ने किसानों की बढ़ाई चिंता फसल हुआ प्रभावित ज़िन्दगी पड़ा संकट में

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में मौसम के बदलते रूप रंग को देख कर किसानों की चिंता बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि धान की फसल अभी भी खेतों में और खलिहान् में ही है जिसे घरो तक् लाने में कम से कम १५ दिन का समय लगेगा तो ऐसे में मौसम का सही रहना बहुत ही अतिआवश्यक् है नहीं तो फसलों में नमी आने लगेगा इधर दो दिन से मौसम के बदलते रंग को देख कर किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है घने कोह्रे ने किसानों की फसल के साथ ही साथ उनके ज़िन्दगी की खुशियों को भी प्रभावित कर रहा है क्योकि उनकी ज़िन्दगी तो खुद के फसलों से ही जुड़ी होती है
घने कोहरे के कारण खेत खलिहानों में रखे हुए धान की फसल में काफी तेजी से नमी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर रबी फसल की बुआई को लेकर तैयार खेतों में फसलों के लिए भी नमी की गति बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर किसान बहुत ही परेशान हैं क्योकि कितने जगह पर अभी तक धान की खरीदारी शुरू नहीं है तो बेचने को लेकर किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है जो उनके आर्थिक मदद नहीं मिल पाएगी
तो वहीं किसानों की माने तो घने कोहरे को लेकर धान की फसल को हर्वेसटर से भी कटनी नहीं हो सकती है क्योकिं बिना फसल सूखे हुए नहीं कटा सकता है क्योकि हर्वेसटर के लिए धान का सूखा होना बहुत ही जरुरी होता है

Related posts

मारपीट मे एक युवक घायल

ETV News 24

वसंतोत्सव के पहले दिन हरीकीर्तन एवं गायन

ETV News 24

मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर मुख्य सड़क यातायात लगभग 2 घंटे तक बाधित पुलिस आश्वासन बाद यातायात बहाल

ETV News 24

Leave a Comment