ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

सडको के किनारे लगे गंदगी ने किया वातावरण को प्रभावित

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी प्रखंडों और वार्डो में सडको के किनारे लगे गंदगी ने लोगों के ज़िन्दगी के साथ साथ सेहत को भी किया प्रभावित तो वहीं आपको आगे बता दे की दिन प्रतिदिन सुबह सुबह लोग सडको पर टहलने की लिए जाते हैं तो उन्हें सडको के किनारे पड़ा हुआ गंदगी का सामना करना पड़ता है जिससे अब लोगों के सेहत को प्रभावित कर रहा है जिससे आय दिन लोग रोगो से ग्रसित होना पड़ रहा है साथ ही साथ मरीजों की संख्या अस्पतालों में लाखों की संख्या में बहुत ही तेजी गति से बढ़ रहा है गंदगी एक ऐसा प्रदुषण है जो हेल्थ के साथ साथ शुद्ध वातावरण को भी प्रभावित करता है जो आगे चल कर सभी के लिए घातक साबित हो सकता है और लोग बहुत सारे बीमारियों के शिकार बन सकते हैं
तो वहीं आपको बता दे की आज कल गली गली में हर जगह जगह पर कचडा गंदी फैलाना मानो जैसे एक आदत बन गया हो क्योकि बहुत सारे ऐसे दुकानदार है जो सड़क किनारे ठेले पर दुकान लगाकर बिक्री करते है और उसका बचा हुआ बाकी मटेरियल को सडको के किनारे फेक कर चलें जाते हैं और वह भी वैसा चीज़ जो कभी न् गल सकता है न् ही सड़ सकता है और अगर उसे जलाते है तो वातावरण बहुत ही प्रभावित हो सकता है
ऐसा हाल शहर के हर एक जगहों पर देखा गया है तो इसके लिए जगह जगह पर डस्टबिन भी रखा गया है मगर कोई भी उसमें नहीं डालता है न् ही उसका सही से उपयोग करते है जिससे गंदगी भी न् फैले और सड़क किनारे गंदगी भी न् दिखें लोग साफ सुथरा रहे तभी जाकर ज़िन्दगी सफल होगी इसके लिए जगह जगह पर सफाईकर्मी को भी रखा गया है ताकि समय समय पर उसकी सफाई कर सके और इसकी अच्छे से देख रेख कर सके जिससे कहीं भी कचडा फैलने की संभावना कम हो और लोग स्वास्थ और सुरक्षित रह सके तभी जाकर हमरा देश एक प्रगति की कगार पे होगा और सभी के भविष्य उज्जवल हो सकता है लेकिन उससे पहले खुद को गंदगी से दूर रखना होगा और अपने आसपास सभी जगहों को साफ सुथरा रखना होगा

Related posts

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

ETV News 24

छत से गिरकर किशोर जख्मी

ETV News 24

लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार , दूसरा आरोपी फरार

ETV News 24

Leave a Comment