ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

रोहतास में बढा धान खरीद का लक्ष्य अब 3:30 लाख से विधान खरीदेगी सरकार

ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी
सासाराम
रोहतास जिला आपूर्ति  पदाधिकारी समरेंद्र कुमार की माने तो अबतक धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए 247 में से 196 सहकारी समितियों को अनुमोदित किया जा चुका है. शेष बची सहकारी समितियों को भी जल्द ही अनुमोदित कर लिया जाएगा. नए सिरे से लक्ष्य निर्धारित होने के बाद किसानों से भी अधिक धान खरीदा जाएगा. प्रत्येक रैयत किसान से ढाई सौ और गैर रैयत से सौ क्विंटल धान की खरीद की जाएगी. पहले यह दो सौ तथा 75 क्विंटल निर्धारित था. सभी केंद्रों को क्रियाशील रखने का कार्य किया जाएगा. आपूर्ति पद‍ाधिकारी ने कहा कि किसानों से हर हाल में तय समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का निर्देश सहकारी समितियों को दिया गया है. सामान्य किस्म के धान 1868 तथा ग्रेड ए धान 1888 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा गौरतलब है कि पूरे जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को औने पौने दाम पर अपनी उपज सलाहकारों के हाथ बेचना पड़ रहा है किसान फिलहाल 900- 1100 रुपए प्रति क्विंटल धान बेच रहे हैं एक ओर जरूरत को निपटाने हैं तो दूसरी ओर मौसम भी इसकी वजह बन रहा हैमौसम की बेरुखी से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है खलिहान में अधिक दिन तक ध्यान रखना काफी महंगा न पड़ जाए इसलिए वे कम दाम पर ही धान बेचकर मौसम से बचना चाह रहे हैं देखना है की खरीदारी शुरू कब होती हैबता दें कि जिले में 190000 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है प्रतिवर्ष यहां के किसान 12 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान की उपज करते हैं इस बार भी 11,184, 509 एमटी धान की उपज जिले में हुई है

Related posts

चार बीघा की धान फसल जलकर राख

ETV News 24

18 वर्ष की आयु तक मुक्त शिक्षा से बाल विवाह 2030 तक हो सकता है समाप्त

ETV News 24

2 छात्रों के विवाद में एक छात्र गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment