ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

पंचायतों में 14 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच पेयजल स्रोतों की स्वच्छता का होगा सर्वे, विभागीय आदेश जारी—- सुनील कुमार

ब्यूरो चीफ रोहतास

बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल स्रोतों का स्वच्छता (सैनेटरी) सर्वे होगा। पंचायती राज विभाग के माध्यम से यह सर्वे 14 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का संयुक्त आदेश जारी हुआ है।
सर्वे में ऐसे कारकों की पहचान की जाएगी, जिससे पेयजल दूषित होते हैं और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्या खड़ी होती है। ऐसे कारकों की पहचान कर उन्हें दूर किया जाना ही, इस सर्वे का मकसद है। इस दौरान नल-जल योजना, कुआं तथा चापाकलों आदि का सर्वे होगा। इसमें यह देखा जाएगा कि जहां भी पेयजल स्रोत हैं, वहां की साफ-सफाई कैसी है। नल-जल योजना में पाइप लीकेज तो नहीं है। पेयजल में किसी प्रकार की गंदगी तो नहीं मिल रही है? चापाकल, नल तथा बोरिंग के आसपास साफ-सफाई कैसी है

सर्वे के लिए एप तैयार किया गया
सर्वे को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिस पर सर्वे रिपोर्ट अपलोड भी किया जाएगा। सर्वे में किन-किन बातों का ध्यान रखना है और किस प्रकार रिपोर्ट तैयार करनी है, इसको लेकर सभी तकनीकी सहायकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण 11 दिसंबर को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता सर्वे की मुख्य रूप से मॉनिटिरंग करेंगे

तकनीकी सहायक करेंगे सर्वे का काम
पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में यह सर्वे करेंगे। गौरतलब हो कि राज्य के ग्राम पंचायतों के एक लाख 14 हजार वार्डों में नल-जल योजना चल रही है। इनमें 58 हजार वार्डों में नल-जल योजना का क्रियान्वयन पंचायती राज विभाग तथा 56 हजार वार्डों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करा रहा है। इसके अलावा आठ लाख से अधिक चापाकल लगे हैं

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के बैगन चौक के पास अवैध ढंग से सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क को संकीर्ण करते हुए व्यापार करते हैं

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा महेश कुमार भगत के नेतृत्व में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान व प्रभात फेरी निकाला गया

ETV News 24

सीएम आज करेंगे बाइपास सड़क का शिलान्यास

ETV News 24

Leave a Comment