ETV News 24
बिहाररोहतास

सीएम आज करेंगे बाइपास सड़क का शिलान्यास

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी
रोहतास जिले के सासाराम उतरी बाइपास का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शिलान्यास करेंगे। पटना से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वे योजना की आधारशिला रखेंगे। निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। न्यू बस स्टैंड के समीप जीरो माइल पर शीलापट्ट लगाया जाएगा। जहां स्थानीय विधायक समेत जिले के तमाम विधायक उपस्थित रहेंगे। सासाराम शहर के लिए यह बहुत बड़ी योजना है। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 11:30 से 12 बजे के बीच शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है। सीएम शिलान्यास करेंगे व स्थानीय विधायक डा. अशोक कुमार शीलापट्ट से पर्दा हटाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाये गये हैं। ताकि जनप्रतिधियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कार्यपालक अभियंता रामबेलास यादव ने कहा कि प्रथम फेज में नौ किलोमीटर तक बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा। प्रथम फेज में करीब 122 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके बाद फेज दो पर काम किया जाएगा। फेज दो में 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। योजना के साकार होने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। विदित हो कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री के कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभा भवन में समीक्षा बैठक के दौरान स्थानीय विधायक ने शहर में जाम की समस्या से अवगत कराया था। कहा था कि जाम की समस्या से निदान के लिए बाइपास की जरूरत है। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के प्रधान सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया था। स्थानीय विधायक ने पुन: मुख्यमंत्री से मिलकर रिंग रोड निर्माण का आग्रह किया था।

Related posts

पंचायतों के विकास का जायजा अंचलाधिकारी ने लिया

ETV News 24

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने को लेकर शिविर का आयोजन

ETV News 24

विद्युत तार के सम्पर्क मे आने मजदूर झुलशा

ETV News 24

Leave a Comment