ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

रोहतास में सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल पूर्ण नहीं होने से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

अब तक पूरी नहीं हुई नल जल योजना तिलौथू प्रखंड में सरकार के नल जल योजना की स्थित बहुत ही बद्तर है क्योकि कहीं नल का पाइप बिछाया जा रहा है, तो कहीं नल के लिए चैनल लगा है तो कहीं नल से पानी भी नहीं आ रहा है
अगर इसका जाच् वरीय अधिकारी करें तो पता चलेगा कि कई मुखिया न् जाने कई वार्ड सदस्यो पर गाज गिर सकता है
आगे आपको बता दे की तिलौथू प्रखंड में कुल ११ पंचायत है जो की सभी पंचायतों में नल जल योजना की स्थिति बदतर है। खास कर अभी पूर्वी तिलौथू पंचायत के नल जल योजना अभी शुरू भी नहीं हुई है। इसी क्रम में बीडीओ मून आरिफ रहमान ने बताया कि बहुत जल्द इसकी भी जाच् की जाएगी
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गर्त् बिहार के सभी जिले के पंचायतों और वार्डो में सभी के घरो में सवच्छ नल का जल पहुँचाना है जो वर्ष २०१५ में लागु हुआ था जिसको लेकर सभी ग्रामीणवसियो में ख़ुशी वयप्त् है जिसको लेकर लोगो ने सरकार के कार्यों को सराहा तो वहीं दूसरी ओर इसका जल जमाव् को देखकर लोग दुखी भी है कि और ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर इसका पानी कहाँ जाएगा और कहाँ गिराया जाए ताकि इससे किसी को परेशानी भी न् हो और सरकार के कार्यों को सफल बनाया जाए। लेकिन इसका कोई भी हल ग्रामीणों के मस्तिक में नहीं हो पा रहा है न् ही इसके बारे में कोई सोच रहा है, जैसे गिर रहा है वैसे ही उसे छोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
इसीलिए जनता समझ नहीं पा रही है कि सरकार ने इस् योजना को क्या सोच समझकर कार्य करने का फैसला लिया होगा। जिससे लोगो को एक तरफ ग्रामीणों को फायदा मिल रहा है तो दूसरी तरफ लोगो को और भी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है
ग्रामीणों का ये भी कहना है कि जितना सरकार अच्छे से अपने नल जल योजना को पूरी तरह से सम्पूर्ण नहीं कर रही है वहीं लोगो को अपने खर्च से उसे अच्छे ढंग से बनवाना पड़ रहा है, आखिर में ऐसे जनता पुछ्ती है कि जब अपने ही घरो के खर्च से करना है तो सरकार अपनी जेब भरने के लिए बहुत सारे योजनाओं का सहारा क्यों ले रही है जिसका कोई भी हल नहीं हो पा रहा है
सरकार को ऐसे कार्य करनी चाहिए जो सभी के भविष्य को बना दे न् की उनके ऊपर और मुसीबतों की पहाड़ डाले
अगर हम बात नल जल योजना की करें तो एक तरफ ख़ुशी है कि सरकार ने नागरिको के बारे में सोचा और उसी योजना के तहत सम्पूर्ण करने का फैसला लिया जो आने वाले समय में हो सकता है कि घरो के पानी में खरस् हो जो उसे सरकार ने फ़िल्टर कर लोगो के घरो तक पहुचाने का कार्य के बारे में सोचा तो वहि दूसरी ओर लोगों के घरो के सामने जल जमाव् को देख कर ग्रामीणों के आने जाने में बाधा का कारण बन रही है जिसको लेकर सरकारों पर उनका गुस्सा ज़ायज् हैं

Related posts

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर शिक्षक को भेट की

ETV News 24

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे समस्तीपुर, विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

ETV News 24

छापेमारी कर न्यायालय के तीन वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment