ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे समस्तीपुर, विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सरायरंजन प्रखंड के लगभग दर्जनभर विद्यालयों का निरीक्षण किया है। इस दौरान केके पाठक विद्यालय के वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से बातचीत किया और उनसे विद्यालय की व्यवस्था और पठन पाठन की जानकारी। साथ ही शिक्षकों को बच्चों को होम वर्क देने का निर्देश दिया।उन्होंने बच्चों से 75% उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिए जाने की भी हिदायत दिया ।

विद्यालय के प्रिंसिपल से बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिया। इसके अलावा छात्रों को पोशाक में आने की हिदायत दी। विद्यालय निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य में वर्ग कक्ष का स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के HM और DEO को अभिलंब खाली कराने का निर्देश दिया। हालांकि इस दौरान वह कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये। इस दौरान जिले भर के स्कूलों में हड़कंप मचा रहा।

Related posts

टेम्पो पलटने से चालक सहित तीन जख्मी

ETV News 24

भोजपुर में नौ पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित

ETV News 24

शराब के साथ धंधेबाज धराया

ETV News 24

Leave a Comment