ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

लॉक डाउन के वक्त इस शिक्षक ने स्टूडेंट्स से कहा था- जिंदगी रही तभी आपको पढा पाऊंगा और आप पढ पायेंगे, अब हो चूके है सबसे मशहूर शिक्षक

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

महामारी (COVID-19) फैलने के बाद लगातार शिक्षक भी अपनी ओर से समाज को बचाने और जागरुक करने के लिए योगदान दे रहे हैं
लॉक डाउन के वक्त इस शिक्षक ने स्टूडेंट्स से कहा था- जिंदगी रही तभी आपको पढा पाऊंगा और आप पढ पायेंगे, अब हो चूका है देश का सबसे मशहूर शिक्षक ,
प्रतिभाशाली भारतीय मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया के द्वारा हमेशा सलाह दे रहे थे की आप सभी घर से बाहर न निकले और अपना ख्याल रखे। इसके अलावा कोरोना से लड़ाई को देखते हुए उन्होने फेसबुक पर लिखा, मै छात्रो से इतने लंबे समय तक कभी दूर नही रहा हु। इसलिये मै उनतक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुच रहा हु, ताकी मै स्टूडेंट्स के साथ जुड़ा रहूँ और वे भी समय का इस्तेमाल बेहतर तरीका से कर सके। कभी फेसबुक लाइव से उन्हे पढाते नजर आ रहे तो कभी सोशल मीडिया पर मैथ चैलेंज दे रहे। स्टूडेंट्स भी खुब एन्जॉय करते नजर आ रहे है । आरके श्रीवास्तव ने सभी को अपना ख्याल रखने और घर से बाहर न निकलने का सलाह दिया । उन्होने स्टूडेंट्स को संदेश देते हुए कहा की हम सभी को सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना होगा, क्युकी जिन्दगी रहेगी तभी आप पढ पायेगे और हम पढा पायेगे। इस बीमारी से अब तक दुनियाभर में लाखो से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और करोड़ो से अधिक लोगों इसके संक्रमण की चपेट में आये हैं
बता दें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर आरके श्रीवास्तव अपने जादूई तरीके से चुटकुले सुनाकर खेल खेल में गणित पढाने के लिये जाने जाते है । सैकङो निर्धन परिवार के स्टूडेंट्स को निःशुल्क शिक्षा देकर आईआईटी,एनआईटी,बीसीईसीई सहित देश के प्रतिस्ठित संस्थानो के प्रवेश परीक्षा मे सफलता दिलाकर उनके सपने को पंख लगा चुके है । 450 से अधिक बार पूरे रात लगातार 12 घंटे स्टूडेंट्स को गणित पढा चुके है । यह स्पैशल गणित के नाइट क्लासेज के लिये भी देश के अन्य राज्यो के शैक्षणिक संस्थाए उन्हे गेस्ट फैकल्टी के रूप मे अपने यहा पढाने हेतू भी बुलाते है । गूगल ब्वाय कौटिल्य के गुरु के रूप मे भी देश उन्हे जानता है
उन्होने कहा प्रिय स्टूडेंट्स, ‘मैं अपने घर पर हूं और अब तक का हमारा आपसे जुडाव अच्छा रहा है, कृपया आप सभी कोरोना के प्रति गंभीरता जरुर रखेंगे , आशा है हम कोरोना से लड़ाई जरुर जितेगे, यदि हम सभी अपना ख्याल रखते है तो जल्द ही आप सभी खुशी खुशी क्लास रुम मे पढते नजर आयेंगे और मै पढाते
एक रुपया में पढ़ाते हैं आरके श्रीवास्तव
बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले आरके श्रीवास्तव देश में मैथेमैटिक्स गुरु के नाम से मशहूर हैं। खेल-खेल में जादुई तरीके से गणित पढ़ाने का उनका तरीका लाजवाब है। कबाड़ की जुगाड़ से प्रैक्टिकल कर गणित सिखाते हैं। सिर्फ 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। आर्थिक रूप से सैकड़ों गरीब स्टूडेंट्स को आईआईटी, एनआईटी, बीसीईसीई सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पहुँचाकर उनके सपने को पंख लगा चुके हैं। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी आरके श्रीवास्तव का नाम दर्ज है। आरके श्रीवास्तव के शैक्षणिक कार्यशैली की प्रशंसा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं। इनके द्वारा चलाया जा रहा नाइट क्लासेज अभियान अद्भुत, अकल्पनीय है। स्टूडेंट्स को सेल्फ स्टडी के प्रति जागरूक करने लिये 450 क्लास से अधिक बार पूरी रात लगातार 12 घंटे गणित पढ़ा चुके हैं। इनकी शैक्षणिक कार्यशैली की खबरें देश के प्रतिष्ठित अखबारों में छप चुकी हैं, विश्व प्रसिद्ध गूगल ब्वाय कौटिल्य के गुरु के रूप में भी देश इन्हें जानता है

Related posts

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का भारी विरोध और गो बैक के लगे नारे

ETV News 24

सरकार प्रवासी मजदूरों को जंगल की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण  का कार्य  दे : राम इकबाल राम

ETV News 24

बांध के जगह-जगह धंसने से लोगों में भय व्याप्त

ETV News 24

Leave a Comment