ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

64 परीनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

ब्यूरो चीफ रोहतास

भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 64वीं पुण्यतिथि है. बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज के दिन ‘परिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. वे दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत करते रहे. देश भर में डॉ. अंबेडकर की याद में कई कार्यक्रम किए जाते हैं. बसपा से लेकर कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक दल परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं
डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए काफी आंदोलन किए. उन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया. अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया है, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था
डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के छोटे से गांव महू में हुआ था. उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. वे अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान थे. बाबा साहब का जन्म महार जाति में हुआ था जिसे लोग अछूत और निचली जाति मानते थे. अपनी जाति के कारण उन्हें सामाजिक दुराव का सामना करना पड़ा. प्रतिभाशाली होने के बावजूद स्कूल में उनको अस्पृश्यता के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी
वहीं रोहतास जिले के कोचस चौक स्थित बाबा साहेब डाॅ.भीम राव अम्बेडकर साहेब के स्टेचू पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिसमें मुख्य रूप से बूद्व अम्बेडकर बिचार मंच कोचस के अध्यक्ष डाॅ.विजय प्रकाश सिंह , भीम आर्मी अध्यक्ष कोचस कन्हैया राम, अखिल भारतीय रविदासिया राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की जिसमें मुख्य रुप से बुद्ध आंबेडकर विचार मंच कोचस के अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश सिंह भीम आर्मी अध्यक्ष कोचस कन्हैया राम अखिल भारतीय रविदासिया धर्म आवेदन संगठन कोषाध्यक्ष रामाशीष राम पूर्व प्रधानाध्यापक जय भगवान विमल सुरेंद्र राम प्रेम प्रकाश राम राजबली राम मास्टर संजय बैठा ललन राम राजेंद्र प्रभाकर सहित दर्जनों लोग शामिल थे

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर में शनिवार की संध्या मुहर्रम जुलूस प्रदर्शन के दरम्यान शरारती तत्वों के द्वारा मुंह में पेट्रोल भरकर आग फेकने का काम किया जा रहा था

ETV News 24

आपसी झड़प में चली गोली, कोई हताहत नहीं

ETV News 24

बिक्रमगंज राजीव गांधी मैदान में 158 सब्जी विक्रेता व खरीददारों का किया गया कोरोना जांच,

ETV News 24

Leave a Comment