ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

ठंड के मौसम में मंडी में फैली तिलकुट की सोंधी खुशबु

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के प्रत्येक बाजारों में तिलकुट की सोंधी खुशबु से मंडी महक उठी है यह महक न् लोगों को आकर्षित कर रहा है बल्कि लोगों को मकर सन्क्राति का एहसास भी दिला रहा है, क्योकि लोग उस दिन सुबह सुबह तिलकुट, चुरा और लाई के साथ सेवन कर उस दिन का अलग ही महत्व होता है जहां लाखों की संख्या में लोग उस दिन पतंग भी उड़ाते है। शहर के कोने कोने में सोंधी के तिलकुट की दुकानें सज गई है। रात दिन बड़े पैमाने पर तिलकुट को काटने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। बिहार के कोने कोने से तिलकुट मंगाया जाता है और फिर बेचते थे जो बहुत ही महँगा पड़ता था
मकर सन्क्राति का हिन्दुओं में बडा ही महत्व होता है। जिसमें एक से एक वैरायटी के तिलकुट बनाया जाता है जैसे कि :- गुड़ के, चीनी के, और खोया का भी बनता है जिसे लोग बनाने के स्पेशल आर्डर भी करके लोग बनवाते हैं

Related posts

1704 गरीब परिवार को शीघ्र मिलेगा राशनकार्ड

ETV News 24

बिना मानक के अस्पताल में प्रसव कराने गई महिला का ऑपरेशन रक्त स्राव चिकित्सकों से नहीं संभला रेफर दरभंगा मौत परिजनों में आक्रोश

ETV News 24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा: सत्यनारायण यादव

ETV News 24

Leave a Comment