ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, 10 घायल

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव में दोपहर रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडा से लेकर ईंट-पत्थर तक चले। झड़प में दोनों पक्षों के एक बुजुर्ग समेत दस लोग जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। इसे लेकर दो पक्षों ने केस दर्ज कराया है, जिसके आधार पुलिस ने राधाकिशुन यादव व बैजनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है। झड़प में एक पक्ष के अशोक यादव, धनेश यादव, कमलेश यादव, लाल बहादुर यादव, राधा किशन यादव व मैनेजर यादव, फुलकुमारी देवी तथा दूसरे पक्ष के संतोष यादव, तेज नारायण यादव एवं उमेश यादव को चोटें आई हैं। सभी जख्मी निरनपुर गांव निवासी हैं। इधर जख्मी कमलेश यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग निजी जमीन के रास्ते जबरन ट्रैक्टर ले जा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले नोकझोंक हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से एक बुजुर्ग समेत दस लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है

Related posts

बिहार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इसके गौरवशाली अतीत को याद करते हुए बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

बीएड नामांकन के लिये चॉइस लिस्ट में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का नाम नही होना कोशी के छात्रों के लिये दुखदाई

ETV News 24

समस्तीपुर प्रखंडाधीन के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment