ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

संबंद्ध कॉलेजों को अनुदान की राशि निर्गत करने की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के बहुप्रतीक्षित अनुदान की राशि जल्द निर्गत करने की तैयारी में जुटा है। 9 संबद्ध कॉलेजों को अनुदान की राशि देने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरा कर फाइल को कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी के पास बढ़ा दिया गया है। कुलपति प्रो तिवारी के अनुमोदन मिलने के बाद कॉलेजों को राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि 9 संबंद्ध कॉलेजों का अनुदान राशि दीपावली पर्व से पहले प्रदान करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से 16 संबंद्ध कॉलेजों के लिए 34 करोड़ 58 लाख 66 हजार चार सौ रुपया राशि मिला है। उपयुक्त राशि शैक्षणिक सत्र 2009-12 और 2010-13 के लिए है। सत्र 2009-12 के लिए 16 करोड़ 37 लाख 58 हजार 600 रुपया एवं सत्र 2010-13 के लिए 18 करोड़ 21 लाख सात हजार 800 रुपया विमुक्त किया है। जिन कॉलेजों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप फार्मेंट जमा किया है। वैसे कॉलेजों को अनुदान देने के लिए संचिका को आगे बढ़ा दिया गया है

सात सदस्यीय कमेटी ने किया था निर्णय

अनुदान वितरण के लिए विश्वविद्यालय ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इनमें संयोजक वित्त परामर्श ओम प्रकाश को बनाया गया है। वहीं सदस्य के तौर पर वित्त पदाधिकारी, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह, एमबीए डायरेक्टर डॉ संजय कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्य नारायण सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर विज्ञान संकाय के डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं कॉलेज इंस्पेक्टर कला व वाणिज्य संकाय के डॉ प्रसुंजय सिन्हा को रखा गया है। यह कमेटी कॉलेजों को अनुदान राशि भेजने से पहले सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है कि नहीं इसकी जांच पड़ताल करेगा

Related posts

ड्रीम बॉयज फिल्म की प्रस्तुति

ETV News 24

उजियारपुर में उप मुखिया का चुनाव हारते ही बेहोश

ETV News 24

तीन दिन पूर्व लापता सेवानिवृत्त डाक कर्मी का शव को बरामद

ETV News 24

Leave a Comment