ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

ड्रीम बॉयज फिल्म की प्रस्तुति

मुंगेर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से आई फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे जिनका जन्म स्थान भादवा बनारस है जो भोजपुरी में रितेश पांडे जी के साथ काशी हिले पटना हिले पॉपुलर सॉन्ग किया है और 2 सालों में 15 से 20 फिल्म क्या है बड़े स्टार कास्ट के साथ जिसमें उनकी मुख्य फिल्में हैं मेरी जंग मेरा फैसला 2 वीरो का वीर कसम पैदा करने वाले की पार्ट 2 जय शंभू इत्यादि कई फिल्में आकांक्षा दुबे ने की है और इसी दौरान सुजीत सुमन की ड्रीम बॉयज फिल्म की प्रस्तुति मुंगेर में भोजपुरी फिल्म थानेदार के लिए योग नगरी मुंगेर पधारी हैं फिल्म में और भी कई कलाकार हैं अयाज खान सूर्य सिंह अजीत वीर बलेश्वर सिंह राइटर मुन्ना मुंगेरिया डायरेक्टर सूरज राजपूत और प्रड्यूसर सुजीत सुमन जी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे और काजल यादव इस मौके पर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे काजल यादव और फिल्म के सभी कलाकारों की मुलाकात योग गुरु स्वामी रंजन जी से हुई योग गुरु स्वामी रंजन जी फिल्म की सफलता के लिए सुजीत सुमन आकांक्षा दुबे काजल यादव अयाज खान सूर्या सिंह अजीत वीर डायरेक्टर सूरज राजपूत और योग नगरी मुंगेर आने पर योग गुरु स्वामी रंजन जी ने सभी को बधाई दी और सारे कलाकारों को शुभकामनाएं दी और आने वाली फिल्मों के लिए अपार सफलता के लिए योग गुरु स्वामी रंजन जी ने आशीर्वाद दिया आकांक्षा दुबे कई बड़े स्टार कास्ट के साथ 15 से 20 फिल्में कर चुकी हैं आने वाला समय उनके कैरियर को और आगे बढ़ाएं यह बधाई योग गुरु स्वामी रंजन जी ने आकांक्षा दुबे काजल यादव को दिया और फिल्म की टीम को बधाई मुंगेर योग नगरी है यहां योग का समावेश है पूरा विश्व मुंगेर को योग के नाम से जानता है और फिल्म की शुरुआत सुजीत सुमन जी ने मुंगेर को दिया है सुजीत सुमन बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं योग गुरु स्वामी रंजन जी ने सुजीत सुमन जी को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी हीरो सूर्या सिंह को और सभी कलाकारों को बधाई दी

Related posts

सामान्य एवं प्रीपेड मीटर को सार्वजनिक तौर पर एक सप्ताह का डेमो करे विभाग- सुरेन्द्र

ETV News 24

राजपुर में दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर फेंका गया शव आहर से बरामद

ETV News 24

लेनिन के 152 वीं जयंती मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment