अरवल से तबरेज़ अंसारी के रिपोर्ट
अरवल जिला अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बालू चोर सक्रिय हो गए हैं। मामला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बेलसार बालू खनिज भंडारण खुदरा विक्रेताओं के द्वारा 2019 में इकट्ठा किया गया था। किंतु भंडारण किए हुए बालू नहीं बिकने के कारण कुछ अवशेष बालू उस जगह पर रह गया है । इसी बीच खनन विभाग के द्वारा नए अध्यादेश के अनुसार सीधे घाट से बालू का उत्खनन करने का आदेश आ गया। इस दौरान खुदरा विक्रेताओं द्वारा सीधे घाट से बालू का बिक्री किये जाने लगा। खनन विभाग के द्वारा जून एन जी टी अंतर्गत-जुलाई अगस्त 2020 बालू उठाव को बंद कर दिया गया है। इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र में बालू चोर सक्रिय हो गया और भंडारण किए हुए बालू को रात्रि में बड़े वाहनों पर लोड कर राज्य से बाहर एवं अन्य जिलों में भेजा जा रहा है। इसी क्रम में बेलसार एल लाइसेंस द्वारा भंडाराण किए गए बालू को रात्रि में स्थानीय लोगों को मिलीभगत से लोड किया जा रहा था। ओवरलोड बालू लोड होने के कारण ट्रक फस गया और चालक फरार हो गया। इस बाबत खनन पदाधिकारी गौरांग कृष्ण के द्वारा जांच पड़ताल किया गया है, मौके पर उन्होंने बताया कि फंसा हुआ ट्रक मुजफ्फरपुर का है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात्रि को बालू चोरी किया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रक फस गया जिस कारण मेहंदिया थाना में आवेदन दिया गया है।