ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अपराध नियंत्रित करने को ले सरकार को नेपाल बॉर्डर पर कराई करने की आवश्यकता है पप्पू यादव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित वही दूसरी ओर वारिसनगर के पूर्व प्रमुख भाजपा नेता पलटन राय के आवास पर संयोजक अध्यक्ष उन्होंने भी उनके पुत्र के हत्यारों की अभिलंब गिरफ्तारी को लेकर परिजनों के शांतना दिलाते हुए। पुलिस अधीक्षक हृदय कांत से दूरभाष पर वार्ता करते हुए आग्रह किया। कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर अभिलंब करवाई किया जाए। काफी संख्या में अलग-अलग जगहों पर पार्टी के अध्यक्ष अमरजीत ठाकुर भी मौजूद थे। बांकीपुर गांव के वार्ड 15 किसान पुत्र की हत्या को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार की अपराहन वर्षा के बावजूद पीड़ित परिवार को ढाढस दिलाते हुए आश्वासन दिया कि सरकार को चाहिए कि नेपाल बॉर्डर पर कराई करें। इन दिनों आम आदमी से लेकर बहू, बेटियों की बलात्कार मैं काफी वृद्धि हो गई है। खनन माफिया से लेकर शराब माफिया, गाजा माफिया कोरेक्स माफिया को किसी का भय नहीं है। डर नाम की चीज समाप्त हो चुकी है ।इसमें संलिप्तता समाज से लेकर बड़े-बड़े नेताओं की संयुक्त रूप से सनलिप्त है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण दिए। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराध नियंत्रण में तकनीकी का इस्तेमाल करना चाहिए मोबाइल लोकेशन से पुलिस चाहे तो अपराधी तक आसानी से पहुंच कर स्पीड डायल दिला कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिला सकती है। काफी संख्या में पीड़ित किसान के दरवाजे पर लोग उपस्थित थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैं पहुंच चुका हूं सरकार और पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह कर अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई करने में चूक नहीं करूंगा। मृतक लालबाबू राय की पत्नी स्मिता देवी पीड़ित पिता सुरेंद्र राय दादा राजेंद्र राय चाचा वीरेंद्र राय के आंख से आंसू की धारा वह रही थी। पप्पू यादव के सांत्वना पर पीड़ित परिवार को विश्वास हुआ कि अब मुझे न्याय मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने उपस्थित लोगों समाज के लोगों से आग्रह किया कि ऐसी घटना का समाज विरोध करे।समाज के पंच अपनी मर्यादा बरकरार रखे। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष यादव पंचायत राज के मुखिया पति लक्ष्मण महतो राजेश्वर राय धीरेंद्र चौधरी विनोद राय आशीष कुमार सिंह वार्ड सदस्य राम इकबाल राय छोटू यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

सभी प्रखंडों के पंचायत वार आवंटित योजनाओं यथा कचड़ा प्रबन्धन यूनिट का निरीक्षण

ETV News 24

मोहिउद्दीननगर में प्रसव के दौरान शिशु की मौत, परिजनों में कोहराम

ETV News 24

करगहर में हुआ ए जी एस शाॅपिंग माॅल का उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment